14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Slap Day 2023 Wishes: स्लैप डे आज, जानें एंटी वैलेंटाइन डे के पहले दिन को मनाने की क्या है वजह

Happy Slap Day 2023 Wishes, history and unknown facts: वेलेन्टाइन डे के ठीक बाद आता है स्लैप डे. एंटी वैलेंटाइन डे के पहले दिन यानी 15 फरवरी को इसे सेलिब्रेट किया जाता है. जिसके बाद किक, मिसिंग, ब्रेकअप जैसे और भी दिन मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं स्लैप डे के बारे में.

Happy Slap Day 2023 Wishes, history and unknown facts: वेलेन्टाइन डे के ठीक बाद आता है स्लैप डे. 15 फरवरी को इसे सेलिब्रेट किया जाता है. जिसके बाद किक, मिसिंग, ब्रेकअप जैसे और भी दिन मनाए जाते हैं.  आइए जानते हैं स्लैप डे के बारे में.

क्या है स्लैप डे
स्लैप को हिंदी में थप्पड़ कहते हैं. वैलेंटाइन डे के अगले दिन यानी 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है. जो लोग अक्सर आपको परेशान करते हैं या जिनकी वजह से आप परेशान रहते हैं, इस दिन आप उनको थप्पड़ मार सकते हैं.

अधिकतर लोग स्लैप डे को बुरे दिनों की लिस्ट में रखते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. स्लैप डे को आप किसी और दिन की तरह सेलिब्रेट कर सकते हैं. स्लैप डे अपने अंदर की सारी फ्रस्ट्रेशन और गुस्से को बाहर निकालने का एक शानदार अवसर है.

बातों से भी बन सकता है काम
अगर आपका कोई करीबी आपकी उम्र का है या आपसे छोटा है तो आप उसे थप्पड़ मार कर उसके साथ स्लैप डे मना सकते हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर आप किसी बड़े को नापसंद करते हैं और उसे उसकी गलतियों का एहसास कराना चाहते हैं तो उसे थप्पड़ मारना जरूरी नहीं है. स्लैप डे पर आप उनकी गलतियों को गिनवाकर कर उन्हें गिल्ट भी महसूस करा सकते हैं.

एंटी-वैलेंटाइन वीक के दिन

  • 15 फरवरी – स्लैप डे

  • 16 फरवरी – किक डे

  • 17 फरवरी- परफ्यूम डे

  • 18 फरवरी -फ्लर्टिंग डे

  • 19 फरवरी -कन्फेशन डे

  • 20 फरवरी- मिसिंग डे

  • 21 फरवरी- ब्रेकअप डे

यहां से भेजें स्लैप डे की बधाई

Happy Slap Day 2023:  सच्चा दोस्त वह है जो आपकी
सच्चा दोस्त वह है जो आपकी आंख में
पहला आंसू देखें तो दूसरा आंसू पोंछ लें
तीसरा आंसू रोक लें और चौथा आंसू देखें तो
एक थप्पड़ मार के बोले ले अब खुल के रो
Happy Slap Day 2023

Happy Slap Day 2023:  लड़का: प्यार करने से डरती हो?
लड़का: प्यार करने से डरती हो?
लड़की: प्यार और इश्क से डर नहीं लगता है,
लड़का: फिर…?
लड़की: वैलेंटाइन वीक में इतने प्रपोज मिले हैं,
कि अब स्लैप डे से डर लगने लगा है…
Happy Slap Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें