17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडा में राम मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे, एक साल में चौथी ऐसी घटना

Canada के मिसिसॉगा इलाके के राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. इस घटना को लेकर भारतीय दूतावास ने आपत्ति जताते और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Canada Hindu Temple Attack: कनाडा से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, मिसिसॉगा इलाके के राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. इस घटना को लेकर भारतीय दूतावास ने आपत्ति जताते और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

मिसिसॉगा के राम मंदिर में यह घटना मंगलवार की है. भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा कि हम मिसिसॉगा में राम मंदिर को विरूपित करने और उस पर भारत विरोधी नारे लिखने की निंदा करते हैं. हमने कनाडा की सरकार से मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की यह चौथी घटना

इससे पहले, जनवरी में कनाडा के ब्राम्पटन में स्थित हिंदू मंदिर पर भी भारत विरोधी नारे लिखने की घटना हुई थी. जिसे लेकर हिंदू समुदाय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. महावाणिज्य दूतावास ने कहा था, ब्राम्पटन के गौरी शंकर मंदिर को विरूपित करने से कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. महावाणिज्य दूतावास ने कनाडा की सरकार के सामने इस मामले को उठाया था. ब्राम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि ऐसे घृणास्पद काम की हमारे देश और शहर में कोई जगह नहीं है.

खालिस्तान समर्थकों पर लगे थे आरोप

वहीं, सितंबर 2022 को कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी विरूपित करने और भारत विरोधी नारे लिखने की घटना हुई थी. इस घटना में खालिस्तान समर्थकों पर आरोप लगे थे. जबकि, जुलाई 2022 में भी ग्रेटर टोरंटो इलाके में रिचमंड हिल नामक जगह पर हिंदू मंदिर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था. इस घटना में भी आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें