22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि के लिए भगवा रंग में रंगा मोहनिया शहर, जागेश्वर मंदिर से निकाली जाएगी भव्य बाइक शोभायात्रा

महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के हृदय स्थली चांदनी चौक से लेकर शहर की मुख्य सड़कों के किनारों को केशरिया झंडा, बैनर व झालर आदि से सजाया गया है. सड़कों के किनारे लोहे में झंडा लगा कर खास सजावट की गयी है.

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मोहनिया शहर केशरिया झंडे से पट गया है. समिति के लोग तैयारी में जुटे हैं, ताकि कोई कमी न रह जाये. बता दें कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव के विवाह आदि के साथ भव्य जुलूस निकाला जायेगा. शनिवार की सुबह में जागेश्वर मंदिर से बाइक पर भव्य जुलूस गाजे-बाजे के साथ एनएच 30 मोड़ होते हुए बरेज गांव तक जायेगा. इसके बाद वहां से लौट कर शहर में घूमते हुए दुर्गा पड़ाव में समाप्त ही जायेगा.

भव्य रूप से निकाली जायेगी भगवान शिव की बारात

वहीं शनिवार की शाम में जागेश्वर मंदिर से भगवान शिव की बारात भव्य रूप से निकाली जायेगी, जिसमें कई देवता का रूप धारण किये लोग शामिल रहेंगे. बारात मंदिर से शुरू होकर डडवा में जायेगी, जहां शिवजी का तिलकोत्सव मनाया जायेगा. इसके बाद शिव बारात शहर में घूमते हुए दुर्गा पड़ाव पहुंचेगी. वहां विधि विधान से शिव विवाह किया जायेगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस दौरान शिव विवाह देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ जुटती है. साथ ही कोई अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर पुलिस अधिकारी व मैजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गयी है.

केशरिया झंडा व बैनर से पटा शहर

महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के हृदय स्थली चांदनी चौक से लेकर शहर की मुख्य सड़कों के किनारों को केशरिया झंडा, बैनर व झालर आदि से सजाया गया है. सड़कों के किनारे लोहे में झंडा लगा कर खास सजावट की गयी है. पूरा मोहनिया शहर ही केशरिया रंग में सन गया है. शहर की सभी सड़कें केशरिया रंग के झंडे व लत्तर से सजायी गयी है. अद्भुत दृश्य लग रहा है.

सुरक्षा को लेकर मैजिस्ट्रेट व पुलिस जवान तैनात

महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोहनिया में 13 दंडाधिकारी व 150 पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसको लेकर पहले से ही सभी मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है. सुरक्षा को लेकर जुलूस के आगे, पीछे व बीच में बाइक पर सवार पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे.

वाराणसी व मिर्जापुर से पहुचेंगे कलाकार

कैमूर जिले के मोहनिया शहर में महाशिवरात्रि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसमें इस बार भी शिव बारात की झांकी में शामिल होने वाले देवी-देवता का रूप धारण करने के लिए कलाकार वाराणसी व मिर्जापुर से आयेंगे. इसके साथ ही हजारीबाग से अलग तरह का बाजा मंगाया गया है, जबकि पिछले वर्ष की तरह ही शिव तांडव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बार महाशिवरात्रि को यादगार बनाने के लिए समिति के लोग पहले से ही एकजुट हो गये हैं.

क्या कहते है समिति के अध्यक्ष

इस संबंध में समिति के अध्यक्ष प्रमोद केशरी ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह महाशिवरात्रि पर सभी कार्यक्रम किये जायेंगे, जिसमें वाराणसी व मिर्जापुर से आये कलाकार मुख्य आकर्षण होंगे, तो हजारीबाग से विशेष तरह का बाजा भी मंगाया गया है. दुर्गा पड़ाव में महाशिवरात्रि पर जिन युवक-युवती की शादी होती है, उसमें लोग स्वेच्छा से अपना नाम देते हैं, लेकिन अभी तक नाम नहीं मिला है.

क्या कहते हैं एसडीओ

इस संबंध में एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मैजिस्ट्रेट व पुलिस जवानों की तैनाती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें