15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nikki Yadav Murder Case: CCTV फुटेज से खुलेगा मौत का राज, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

Nikki Murder Case: पहले फुटेज में, जो दोपहर 1 बजकर 10 मिनट का है, दिखाया गया है कि निक्की कपड़े लेकर ऊपर अपने किराये के घर में जा रही है. दूसरे फुटेज में, जो रात 9 बजकर 27 मिनट का है, में दिखाया गया कि वह परिसर छोड़ने से पहले अपने किराये के मकान से झांक रही है

Nikki Yadav Murder Case: पुलिस ने आज निक्की यादव के उत्तम नगर स्थित घर में लगे CCTV कैमरे के फुटेज को निकाला तो पता चला कि 23 वर्षीय महिला अपने पुरुष मित्र द्वारा हत्या किये जाने से घंटों पहले छोटे-मोटे काम कर रही थी. यह फुटेज 9 फरवरी की है, जिस दिन उसके पुरुष मित्र साहिल गहलोत की सगाई थी. यादव ने कथित रूप से गहलोत से मिलने के लिए फोन किया और शादी करने के उसके फैसले पर अपनी नाखुशी जताई.

CCTV फुटेज में दिखी निकिता

पहले फुटेज में, जो दोपहर 1 बजकर 10 मिनट का है, दिखाया गया है कि निक्की कपड़े लेकर ऊपर अपने किराये के घर में जा रही है. दूसरे फुटेज में, जो रात 9 बजकर 27 मिनट का है, में दिखाया गया कि वह परिसर छोड़ने से पहले अपने किराये के मकान से झांक रही है. वह एक मिनट के अंदर लौटती दिखती है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम और सबूत एकत्र करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि हत्या के दिन की घटनाओं का क्रम सुनिश्चित किया जा सके.


रेफ्रिजरेटर में रखा शव

पुलिस ने कहा कि यादव की कथित तौर पर उसके 24 वर्षीय पुरुष मित्र ने हत्या कर दी थी जिसने महिला के शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रखा और उसी दिन दूसरी महिला से शादी रचाने के लिए रवाना हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि निक्की इस बात से नाखुश थी कि गहलोत शादी कर रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी की सगाई के दिन 9 फरवरी को निक्की ने उसे फोन किया और उत्तम नगर में अपने फ्लैट पर आने के लिए कहा.

Also Read: श्रद्धा मर्डर केस पार्ट 2, हत्या कर शव को 40 किलोमीटर शहर में घुमाया, पुलिस के सामने आरोपी ने किये कई खुलासे
शादी नहीं करने का दबाव

पुलिस अधिकारी ने कहा- आरोपी अपनी कार में पीड़िता के घर गया और उसे वहां से लेकर चला गया. लेकिन निक्की उस पर शादी नहीं करने का दबाव बनाती रहीं. निक्की ने उसके साथ गोवा जाने की योजना पहले ही बना ली थी और 9 फरवरी की तारीख का टिकट बुक करा रखा था. अधिकारी के मुताबिक निक्की ने उससे गोवा चलने के लिए कहा, लेकिन साहिल ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इसे लेकर दोनों में बहस हुई और गुस्से में आकर साहिल ने अपनी कार के अंदर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि कथित हत्या नौ-दस फरवरी की दरमियानी रात को हुई थी और इस मामले में दिल्ली के मितरांव गांव निवासी आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया गया है.

निक्की का हुआ अंतिम संस्कार

निक्की यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव झज्जर, हरियाणा में आज किया गया. निकिता यादव का शव नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर में पाया गया था.


माहिला आयोग की अध्यक्ष का बयान

निक्की मर्डर केस में दिल्ली माहिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल का बयान भी सामने आया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि- इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. हमने दिल्ली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और हर संभव विवरण प्रदान करें. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें