तारक मेहता का उल्टा चश्मा को नीतीश भलूनी के तौर पर एक नया टप्पू मिल गया है. शो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो साझा किया जिसमें शो के निर्माता असित कुमार मोदी अभिनेता को नए टप्पू के रूप में पेश कर रहे हैं. यह तीसरी बार है जब कोई अभिनेता टप्पू की भूमिका निभाएगा. इससे पहले राज अनादकट और भव्या गांधी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah episodeमें टप्पू का किरदार निभाया था. पिछले हफ्ते ऐसी खबरें आई थीं कि नीतीश को शो के लिए चुना गया है.
नीतीश भलूनी दर्शकों का तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिल जीत पाते है या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. नीतिश इससे पहले शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में नजर आए थे. तारक शो में ब्रेक मिलना उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. बता दें कि तारक शो सब टीवी का पॉपुलर शो 14 साल से बना हुआ है. शो में जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी काफी दर्शकों को भाती है.
राज ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा करते हुए लिखा था, सभी को नमस्कार, यह सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का समय है. नीला फिल्म प्रोडक्शंस और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ मेरा जुड़ाव आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है. यह सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा है.” राज आनदकट ने टीम और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.
Also Read: एमसी स्टेन से लेकर मेयांग चांग तक, जब रियेलिटी शोज में आखिरी पड़ाव के उलटफेर ने दर्शकों को चौंकाया
बता दें कि पिछले साल शो के टाइटल कैरेक्टर तारक मेहता का किरदार निभानवाले शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया था. उनके शो छोड़ने के बाद सचिन श्रॉफ ने उनकी जगह एंट्री ली. अब शो में नये टप्पू की एंट्री हो चुकी है. गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबा चलने वाला भारतीय टेलीविजन शो है. इस शो के सभी किरदारों को फैंस बेहद पसंद करते हैं.