20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : रेलवे ने कई रूटों पर चलाई होली स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे होली 2023 सहित छुट्टियों के मौसम के दौरान प्रत्याशित भीड़ के नियंत्रण के लिए पूरी तरह तैयार है. रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, जो होली के मौसम के दौरान यात्रियों की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए कई मार्गों पर चलेंगी.

Indian Railway Holi Special Train : होली का त्योहार नजदीक है और परदेस में लोग इसे मनाने के लिए अभी से ही अपने घर-परिवार के पास जाने लगे हैं. ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई रूटों पर होली स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है, ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो और लोग सुगमतापूर्वक आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएं. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे ने बिहार-यूपी समेत कई रूटों पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. आइए देखते हैं कि रेलवे ने किन-किन रूटों पर होली स्पेशल ट्रेन चलाई है…

यूपी-बिहार और पंजाब समेत इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे होली 2023 सहित भारत में छुट्टियों के मौसम के दौरान प्रत्याशित भीड़ के नियंत्रण के लिए पूरी तरह तैयार है. रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, जो होली के मौसम के दौरान यात्रियों की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए कई मार्गों पर चलेंगी. होली 8 मार्च को मनाई जाएगी और रेल अधिकारियों को इस समय के आसपास यात्रा की मांग में वृद्धि की उम्मीद है. रेलवे की ओर से होली के त्योहार पर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, केरल और अन्य जैसे राज्यों का सफर करने के लिए यात्रियों की सुविधा में सुधार के साथ-साथ अतिरिक्त यात्री यातायात को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट एवं तिथियां

  • रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 9 मार्च से 23 मार्च तक ट्रेन संख्या 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रात 10 बजे पटना से चलेगी. कई स्टेशनों पर रुकने के बाद अगले दिन दोपहर 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

  • 10 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक शुक्रवार और सोमवार को रात 11:30 बजे ट्रेन संख्या 03256 आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेगी.

  • 10 मार्च से 24 मार्च तक ट्रेन संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर होली स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और रविवार को शाम साढ़े चार बजे यशवंतपुर पहुंचने से पहले कई पड़ावों से गुजरेगी.

Also Read: Mathura Holi 2023: मथुरा में 3 मार्च को मनाई जाएगी रंगभरी एकादशी, चंदन, अबीर और गुलाल से खेली जाती है होली

  • 9 मार्च और 16 मार्च, 2023 को दोपहर 12.10 बजे चलने वाली बरौनी-पुणे साप्ताहिक होली स्पेशल कई स्टॉप पर रुकने के बाद अगले दिन रात करीब 10.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

  • 11 मार्च व 18 मार्च 2023 शनिवार को ट्रेन संख्या 05280 पुणे से बरौनी के लिए सुबह 5:00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

  • प्रत्येक सोमवार 13 मार्च से 27 मार्च 2023 तक सुबह 7:30 बजे ट्रेन संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल बुधवार को दोपहर में मुजफ्फरपुर पहुंचने तक अलग-अलग स्टॉपेज से रवाना होगी और पहुंचेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें