21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Exam 2023: परीक्षाओं का महाकुंभ आज से, हर पन्ने पर रोल नंबर लिखना जरूरी, इन बातों से मिलेगा फायदा…

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इसमें कुल 58.85 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर लगाए गए हैं. सभी परीक्षार्थियों का गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है.

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस बार ये परीक्षाएं नकल करते हुए पकड़े जाने पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) की कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं नकल में शामिल कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. इन सबके बीच परीक्षा विशेषज्ञ यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को बिना किसी तनाव के एग्जाम देने की सलाह दे रहे हैं, जिससे वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

दो पालियों में होंगी परीक्षाएं, गाइडलाइन का पालन करना जरूरी

यूपी बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 8:00 बजे शुरू होगी और 11:15 बजे तक जारी रहेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 02:00 बजे शुरू होगी और शाम 05:15 बजे तक चलेगी. इसके लिए यूपी बोर्ड की परीक्षार्थियों को जारी गाइडलाइन को समझना और उसका पालना करना बेहद जरूरी है. परी​क्षार्थियों की मामूली लापरवाही का असर उनके नंबर पर पड़ सकता है.

  • छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.

  • सभी छात्र सत्यापन उद्देश्यों के लिए एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ अपने संबंधित प्रवेश पत्र की एक हार्ड कॉपी अनिवार्य रूप से लेकर जाएं.

  • छात्रों को अपनी स्टेशनरी स्वयं लानी होगी, क्योंकि उन्हें अन्य छात्रों से इसे लेने की अनुमति नहीं होगी.

  • परीक्षार्थियों के लिए पहली बार कॉपियों के हर पन्ने पर रोल नंबर के साथ ही उत्तर पुस्तिका क्रमांक लिखना अनिवार्य कर दिया गया है. इसलिए इसका जरूर पालन करें

  • अगर किसी परीक्षार्थी को परीक्षा से संबंधित कोई समस्या हो रही है तो वे इसके समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, ईमेल आईडी upboardexam23@ gmail.com पर भी मेल भी किया जा सकता है.

  • पहली बार उत्तरपुस्तिकाओं पर ‘बार कोड’ तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद का ‘लोगो’ लगाया गया है. साथ ही ‘सिलाई युक्त’ उत्तर-पुस्तिकाएं दी जाएंगी. इनसे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करें.

  • पहली बार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड के विषय विषेशज्ञों की ओर से वेबसाइट पर सुझाव अपलोड कराये गये हैं. इनके देखना बेहतर होगा.

  • परीक्षा के एक दिन पहले नया पढ़ने से बचें. अब तक जो भी तैयारी की है, उसको दोहराएं. केवल रटें नहीं कॉसेप्ट समझें.

  • परीक्षा को लेकर अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करें. ये न सिर्फ आपका साल खराब सकता है, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी होगी.

  • पेपर शुरू करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें और परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट पहले का ध्यान रखते हुए हर प्रश्न का जवाब देने के लिए समय बांट लें. इससे आप निर्धारित समय में सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकेंगे.

  • परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट पहले इस बात को अच्छी तरह देख लें कि हर पन्ने पर रोल नंबर लिखा है या नहीं, प्रश्न संख्या और सेक्शन सही तरीके से लिखे हैं या नहीं.

  • एग्जाम से पहले और अब जब तक ये समाप्त नहीं हो जाते, तब तक जंक फूड से परहेज करें और सुपाच्य व पौष्टिक भोजन करें.

  • मन से फेल होने की आशंका दूर करें.अपना स्वयं का मूल्यांकन करें, प्रतिस्पर्धा के बजाय स्वस्पर्धा पर ध्यान दें.

Also Read: UP Board Exam 2023: कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, कम समय में अपनाएं ये तरीका, हर टिप्स है महत्वपूर्ण
58.85 लाख परीक्षा​र्थी होंगे शामिल

बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 58,85,745 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें हाईस्कूल के 31,16,487 और इंटरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी हैं. प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर तथा राउटर लगाए गए हैं, जिनके जरिए एग्जाम की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी.

242 केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8753 केंद्र बनाए हैं. इनमें से 242 को अतिसंवेदनशील और 936 केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. परीक्षा के लिए 8753 केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. साथ ही 521 सचल दलों का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें