Kahani Suno 2.0: यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और विशेष रूप से इंस्टाग्राम पर सुपर एक्टिव रहते हैं, तो आप शायद जानते होंगे कि पाकिस्तानी कैफी खलील का ‘कहानी सुनो 2.0’ (Kahani Suno 2.0) गाना हाल के दिनों में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है. इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. हर कोई इसे लूप पर बजाकर सुन रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई अलग-अलग स्टोरी के साथ इस गाने पर रील बना रहा है. सॉन्ग को सुनते वक्त दर्शकों के मन में ये ख्याल आता है, कि कैफी खलील को इसे गाने की प्रेरणा कहां से मिली, क्या उनका दिल टूटा है, जिसकी वजह से ये गाना वो गा रहे हैं. आइये इसके बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं.
कैफी खलील मूल रूप से पाकिस्तान के कराची के रहने वाले हैं. वह महज 26 साल के हैं, जिन्होंने साल 2015 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उस वक्त ही उन्होंने अपना पहला गाना ‘मनि तवे दोस्त’ गाया था. इस सॉन्ग में उनकी आवाज को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. इस गाने ने उन्हें कोक स्टूडियो में गाने का मौका दिया. बाद में वो ‘कहानी सुनो 2.0’ लेकर आए, इस गाने को इतनी पॉपुलैरिटी मिली, जिसे कभी भी कैफी ने उम्मीद नहीं की होगी. गाने को यूट्यूब पर 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. पाकिस्तानी शो ‘मुझे प्यार हुआ’ में भी ‘कहानी सुनो 2.0’ का इस्तेमाल किया गया था. फैंस का कहना है कि जरूर कैफ़ी का दिल टूटा होगा तभी इतना शानदार गाना बनाया है.
कैफी खलील की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें बचपन से ही गाने का काफी ज्यादा शौक था. हालांकि ये सपना पूरा करना आसान नहीं था. उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था. जिसकी वजह से उन्हें पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी. कैफी छोटे-मोटे काम करके परिवार का गुजारा करते थे. बाद में उन्होंने यूट्यब चेनल की शुरुआत की. हालांकि ये जर्नी आसान नहीं रही, लेकिन मेहनत करके उन्होंने लोकप्रियंता हासिल कर ली. आज उनका गाना कहानी सुनो 2.0 Spotify, Apple Music, जियो म्यूजिक पर मौजूद है.