18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women T20 WC 2023 Points Table: वेस्टइंडीज को हराने के बाद प्वाइंट्स टेबल में कहां है भारत, देखें अन्य का हाल

भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार शुरुआत की है. पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को भी 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर पहुंच गया है. भारत के 4 अंक हैं.

महिला टी20 विश्व कप 2023 ग्रुप बी के मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज किया. भारत की जीत में दीप्ति शर्मा की बढ़ी भूमिका रही. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये. दीप्ति के बाद ऋचा घोष (नाबाद 44) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी बनी, जो की भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभायी. इस जीत के साथ भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में अपने ग्रुप में नंबर दो पर पहुंच चुकी है.

लगातार दो मैच जीतकर भारत प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर

भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार शुरुआत की है. पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को भी 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर पहुंच गया है. भारत के 4 अंक हैं. हालांकि ग्रुप बी में 4 अंक लेकर इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है. नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड की टीम भारत से आगे है. इंग्लैंड के +2.497, जबकि भारत के +0.590 रन रेट हैं. प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम दो मैचों में एक जीत के बाद 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि वेस्टइंडीज की टीम चौथे और आयरलैंड की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है. दोनों ही टीम के कोई अंक नहीं हैं.

टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज का लगातार 13वीं हार

वेस्टइंडीज की टीम की इस प्रारूप में यह लगातार 13वीं हार है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 118 रन ही बना पायी. दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जवाब में भारत ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवा कर जीत दर्ज कर ली. हरमनप्रीत ने 42 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये जबकि विजयी चौका जड़ने वाली ऋचा ने 32 गेंद की अपनी नाबाद पारी पांच बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा.

स्टेफनी टेलर और शेमैन कैंपबेल ने खेली शानदार पारी

इससे पहले स्टेफनी टेलर (42 रन) और शेमैन कैंपबेल (30 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर मैच में वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन दीप्ति ने एक ही ओवर में दोनों को चलता कर भारत की वापसी करा दी.

दीप्ति शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर

दीप्ति इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनी. भारत के लिए रेणुका सिंह (चार ओवर में 22 रन) और पूजा वस्त्राकर (चार ओवर में 21 रन) ने भी एक-एक विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें