21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 जून को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद छोड़ेंगे डेविड मालपास, 2019 में डोनाल्ट ट्रंप ने किया था नियुक्त

विश्व बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डेविड मालपास आगामी 30 जून 2023 को अपना पद छोड़ देंगे. बयान में कहा गया है कि विश्व बैंक में चार साल तक अपनी भूमिका निभाने के बाद वे वित्त वर्ष के आखिर में अपना पद छोड़ देंगे.

वाशिंगटन : विश्व बैंक के चेयरमैन डेविड मालपास ने घोषणा की है कि वह अपने कार्यकाल समाप्त होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. मालपास ने एक बयान में कहा कि दुनिया के प्रमुख विकास संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर सेवा करना एक बहुत बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार रहा है. उन्होंने कहा कि विकासशील देशों द्वारा अभूतपूर्व संकटों का सामन करने के साथ मुझे गर्व है कि बैंक समूह ने गति, पैमाने, नवाचार और प्रभाव के साथ प्रतिक्रिया दी है.

30 जून को अपना पद छोड़ेंगे डेविड मालपास

विश्व बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डेविड मालपास आगामी 30 जून 2023 को अपना पद छोड़ देंगे. बयान में कहा गया है कि विश्व बैंक में चार साल तक अपनी भूमिका निभाने के बाद वे वित्त वर्ष के आखिर में अपना पद छोड़ देंगे. बता दें कि विश्व बैंक दुनिया के 187 देशों का एक समूह है, जो विकासशील देशों को गरीबी कम करने में सहयोग करने के लिए धन उधार देता है.

2019 में डोनाल्ड ट्रंप ने किया था नियुक्त

गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेविड मालपास को वर्ष 2019 में पांच साल की अवधि के लिए विश्व बैंक के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया था. सबसे बड़ा शेयरधारक होने के नाते अमेरिका परंपरागत तौर पर विश्व बैंक का अध्यक्ष नियुक्त करता है. डेविड मालपास के कार्यकाल में संगठन ने वैश्विक महामारी और यूक्रेन में रूस के युद्ध सहित कई संकटों पर जवाब दिया.

विश्व बैंक ने मालपास के कार्यकाल को किया याद

विश्व बैंक ने कहा कि डेविड मालपास ने आर्थिक विकास को बढ़ाने, सरकारी कर्ज के बोझ को कम करने और गरीबी को कम करने में मदद करने के लिए नीतियों पर भी ध्यान केंद्रित किया. हालांकि, समाचार चैनल सीएनएन ने कहा कि विश्व बैंक के अध्यक्ष के तौर पर डेविड मालपास का कार्यकाल काफी विवादास्पद भी रहा है. मालपास ने वैज्ञानिक सहमति को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि जीवाश्म ईंधन ग्रह को गर्म कर रहे हैं और वायु प्रदूषण को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.

जीवाश्म ईंधन के उपयोग पर मिली आलोचना

सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास को सितंबर 2022 में उस समय जलवायु कार्यकर्ताओं की आलोचना का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने जलवायु पैनल के दौरान पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने वैज्ञानिक सहमति को स्वीकार किया है कि जीवाश्म ईंधन के उपयोग से धरती खतरनाक तरीके से गर्म हो रहा है. इस बीच, ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने डेविड मालपास को विश्व बैंक में उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जब हम सभी जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में अपनी सामूहिक महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाना जारी रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास के कार्यकाल में यह वैश्विक संगठन ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है.

Also Read: विश्व बैंक में नौकरी पाने के लिए DU के इस 23 साल के युवक ने ‘तरद्दु्दों’ किया सामना, क्या आप जानते हैं?
अमेरिका जल्द नियुक्त करेगा विश्व बैंक प्रमुख

ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के अकारण हमले, अफगान लोगों की सहायता के लिए उनके महत्वपूर्ण कार्य और कम आय वाले देशों को कर्ज में कमी के माध्यम से ऋण स्थिरता प्राप्त करने में मदद करने की उनकी प्रतिबद्धता के कारण दुनिया को यूक्रेन के लिए उनके मजबूत समर्थन से लाभ हुआ है. अब जबकि विश्व बैंक के प्रमुख के पद से डेविड मालपास हट रहे हैं, तो अमेरिका जल्द ही नए अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा. अमेरिका परंपरागत तौर विश्व बैंक के अध्यक्ष की नियुक्ति करता है, जबकि यूरोपीय संघ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रमुख का चयन करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें