Tripura Assembly Elections 2023: 16 फरवरी को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक दलों ने पूरे दमखम के साथ प्रचार किया है. इस बार चुनावी मैदान में 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन उम्मीदवारों में कौन कितना पढ़ा लिखा है.
त्रिपुरा में चुनाव में कुल 259 उम्मीदवार लड़ रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इन उम्मीदवारों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है. इन उम्मीदवारों में से 9 उम्मीदवार पांचवी कक्षा तक, 39 उम्मीदवार 10वीं कक्षा तक, 55 उम्मीदवार 12वीं और 65 के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है.
इन उम्मीदवारों के पढ़े लिखे होने की अगर बात करें तो इनमें से 28 उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन, 2 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा की डिग्री और केवल एक उम्मीदवार के पास डॉक्ट्रेट यानी की PhD की डिग्री है.
लिंग के आधार पर इन उम्मीदवारों का विश्लेषण करें तो 259 में पुरुष उम्मीदवारों की भागीदारी 229 है. जबकि, महिला उम्मीदवार 30 ही है.
उम्र या फिर आयु के आधार पर इन उम्मीदवारों को अगर बांटे तो, 25-30 के बीच 13 उम्मीदवार, 31-40 के बीच 50 उम्मीदवार, 41-50 की उम्र के बीच 83, 51-60 के बीच 59, 61-70 के बीच 38 और 71- 80 उम्र वर्ग में कुल 16 उम्मीदवार हैं.