21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET UG 2023: केंद्रीय विवि से करना चाहते हैं ग्रेजुएशन तो 12 मार्च तक करें आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

डीयू, जेएनयू, बीएचयू समेत देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश दिलाने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आप 12वीं के बाद किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो जानें इस टेस्ट से संबंधित अहम बातें.

देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, अन्य प्रतिभागी संगठनों (राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड एवं निजी विश्वविद्यालयों) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी-2023 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए आप 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त संस्थान से बारहवीं पास करनेवाले या वर्ष 2023 में बारहवीं की परीक्षा देनेवाले छात्र सीयूइटी यूजी-2023 में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं है, लेकिन उम्मीदवार जिस विश्वविद्यालय, संस्थान या संगठन में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, उससे संबंधित आयु मानदंड को पूरा करना होगा.

मई में हाेगा सीयूइटी यूजी

स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सीयूइटी-यूजी 2023 का आयोजन 21 से 31 मई, 2023 तक किया जायेगा. वहीं, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूईटी पोस्ट ग्रेजुएट 2023 परीक्षा 1 से 10 जून, 2023 के बीच आयोजित की जायेगी. पीजी परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मध्य मार्च से शुरू होगी.

तीन पारियों में होगी परीक्षा

बीते वर्ष सीयूइटी परीक्षा एक दिन में दो पारियों में आयोजित की गयी थी, जबकि सीयूइटी यूजी-2023 का आयोजन उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर कई दिनों में तीन पारियों में किया जायेगा. परीक्षा को 13 भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जायेगा. यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)/ ऑनलाइन मोड पर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्रत्येक प्रश्न 5 नंबर का होगा. सीयूइटी यूजी-2023 में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती की जायेगी. परीक्षा के पैटर्न को विस्तार से समझने के लिए एनटीए की वेबसाइट में उपलब्ध सीयूइटी-यूजी का नोटिफिकेशन देखें.

Also Read: Joint Entrance Test 2022-23: फिल्म इंडस्ट्री या एक्टिंग में कैसे बनायें अपना करियर, कोर्स फीस की पूरी जानकारी
आवेदन शुल्क के बारे में जानें

इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 1 से 3 विषयों के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में 750 रुपये देने होंगे. 2 से 7 विषयों के लिए 1500 रुपये एवं 8 से 10 विषयों के लिए 1750 रुपये अदा करने होंगे. अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1 से 3 विषयों के लिए 700 रुपये, 4 से 7 विषयों के लिए 1400 रुपये व 8 से 10 विषयों के लिए 1650 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार 1 से 3 विषयों के लिए 650 रुपये, 4 से 7 विषयों के लिए 1300 रुपये व 8 से 10 विषयों के लिए 1550 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे.

आवेदन प्रक्रिया

  • कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी-2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. आप 12 मार्च, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

  • हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद : सीयूइटी (यूजी) – 2023 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप 011-40759000/011- 69227700 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.

  • अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cdnasb.samarth.ac.in/site-admin23/pn/IBCUETUG2023.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें