बिहार के मोतिहारी के गंडक तटवर्ती क्षेत्र के नागदाहां में बुधवार को सिने अभिनेता पद्मश्री मनोज वाजपेयी अपने बालमित्र के यहां आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. वाजपेयी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण और विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है. महिलाओं से बात करते हुए उन्होंने उनके हौसले को बढ़ाया और पंचायत के जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की अपील की.
#Patna: "I am giving memorandum for the past 15 years. There should be a film city, National School of Drama, work on art and culture should be done in the state." : Actor #ManojBajpayee on film city in #Bihar @BajpayeeManoj pic.twitter.com/yPdvL6bc1h
— IANS (@ians_india) February 15, 2023
उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म गुलमोहर को लेकर शीघ्र ही रिलीज होगी. इस फिल्म में आप फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर व फैमिली मैन के कुछ डायलॉग सुनने को मिलेगा. एक सवाल में उन्होंने कहा कि भोजपुरी लोकप्रिय भाषा है. इसे बोलने से परहेज नहीं करना चाहिए.