11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fancy Number Plate का नहीं देखा होगा ऐसा जुनून, एक लाख की स्कूटी का नंबर प्लेट 1 करोड़ का

Fancy Number Plate : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में गुरुवार को दोपहिया वाहनों के लिए VVIP Number plate के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन बिड मंगाई गयी. जानें क्या हुइआ इसके बाद

हिमाचल प्रदेश में लोग टू व्हीलर के लिए Fancy Number Plate को लेकर बड़े जुनूनी हैं. वह एक लाख रुपये की Scooty के VVIP नंबर के लिए एक करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं. कुछ ऐसा ही गुरुवार को नीलामी के दौरान हुआ, जहां स्कूटी के नंबर के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगायी गयी. हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब स्कूटी मालिक Fancy Number Plate की नीलामी के लिए नंबर खरीदने को तैयार हैं.

VVIP Number plate के लिए विभाग ने ऑनलाइन बिड मंगाई

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में गुरुवार को दोपहिया वाहनों के लिए VVIP Number plate के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन बिड मंगाई गयी. बोली में 26 लोगों ने आवेदन किया था. यह बोली HP99-9999 नंबर के लिए लग रही थी. इसकी मूल कीमत विभाग द्वारा 1,000 रुपये तय की गयी थी. लेकिन कुछ और ही. इसके लिए बोली लगाने के लिए कुल 26 लोगों को न्योता दिया गया था, जो दोपहर तक जारी रहा. देखते ही देखते यह बोली 1 करोड़ 11 हजार रुपये तक पहुंच गयी. वहीं, अन्य VVIP नंबरों के लिए भी बोली लाखों रुपये पहुंच गयी.

कितने में बिके VVIP Number

-HP 99-0009 21 लाख रुपये

-HP 99-0003 1057500 रुपये

-HP 99- 9900 9,52,500 रुपये

-HP99-0007 543000 रुपये

-HP 99-0007 135000 रुपये

इस बार सेब का सीजन अच्छा गया

यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तब यूजर्स का रिएक्शन देखने लायक था. एक यूजर ने कहा कि इस बार सेब का सीजन अच्छा गया है. वहीं, एक यूजर ने स्कूटी के नंबर के लिए इतने पैसे की बोली पर हैरानी जताते हुए कहा कि अगर बोली लगाने वाले ने बाद में नंबर खरीदने से मना किया तो उस पर जुर्माना लगाया जाए.

Also Read: LML Star Electric Scooter के फीचर्स देख खुश हो जाएंगे आप, 360 डिग्री कैमरे वाला टू-व्हीलर फ्री में कर लें बुक
वीआईपी नंबर को 18 लाख रुपये में खरीदा

गौरतलब है कि जुलाई 2020 में भी कांगड़ा में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. बोली लगाने वाले ने अपनी स्कूटी के वीआईपी नंबर को 18 लाख रुपये में खरीदा. यह मामला कांगड़ा के अनुमंडल शाहपुर का है. करनाल में उनकी कंपनी ने ऑनलाइन नीलामी के जरिए यह नंबर हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें