कोलकाता : बजट पर चर्चा करने के दौरान गत बुधवार को विधानसभा में बिना अनुमति के एक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश करने के बाद अब यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. अब बिना स्टीकर के किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने नहीं दिया जायेगा. विधानसभा में कड़ी निगरानी की जा रही है. विधायक के साथ किसी भी व्यक्ति को बिना पास के विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
वहीं, बैगर पास (स्टीकर) के किसी वाहन को भी प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. वाहन पर एसेंबली का स्टीकर लगा होने पर ही गाड़ी को प्रवेश करने दिया जायेगा. विधानसभा में प्रवेश के समय विधायकों को भी अपना पास दिखाना होगा.
गौरतलब है कि बजट वाले दिन विधानसभा से फर्जी विधायक के पकड़े जाने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है. गुरुवार को विधानसभा की ओर से यह फैसला लिया गया. इस दिन हेयर स्ट्रीट थाने के ऑफिस इंचार्ज के साथ स्पीकर बिमान बनर्जी की बैठक हुई. बैठक में विधानसभा के सचिव भी शामिल हुए थे. विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुए इस बैठक में ही उक्त निर्णय लिया गया.
गौरतलब है कि बुधवार को बजट पेश करने के दौरान एक शख्स विधानसभा में घुस गया था. इस घटना को लेकर विधानसभा में हड़कंप मच गया था. स्पीकर बिमान बनर्जी ने गुरुवार को हेयर स्ट्रीट थाने के ओसी को तलब किया था. सूत्रों के अनुसार, ओसी को यह पता लगाने के लिए बुलाया गया था कि बिना अनुमति के उक्त व्यक्ति विधानसभा परिसर में कैसे घुस गया.
बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति खुद को विधायक बना कर विधानसभा में घुसा था. इसके बाद विधानसभा कक्ष में उसे घूमते देख पुलिस को शक हुआ. पूछताछ शुरू हुई. पुलिस को शख्स ने अपनी पहचान गजानन शर्मा के रूप में बतायी. इसके साथ ही वह मध्य हावड़ा के विधायक होने का भी दावा किया. उसकी आंखों पर काला फ्रेम का चश्मा, सिर पर बिखरे बाल और सफेद शर्ट थी.
पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति को मानसिक परेशानी थी. 2020 में उनके इकलौते बेटे की मौत हो गयी थी. 2021 में पत्नी भी चल बसी. फिलहाल वृद्ध अपनी बहू के साथ रहता है. अभी तक पुलिस को पूरी घटना में साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं. इस घटना ने विधानसभा की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. बिना परिचय पत्र के कोई भी विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सकता है. ऐसे में एक व्यक्ति के अचानक इस तरह से वहां घुसने से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है.