Rohtas Road Accident: रोहतास में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. शुक्रवार की सुबह, शिवरात्रि के लिए श्रृद्धालुओं को गुप्ता धाम लेकर जा रही एक पिकअप वैन 70 फीट गहरी खाई में गिर गयी है. बताया जा रहा है कि इस पिकअप वैन में 26 लोग सवार थे. घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि करीब 19 लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों ने बताया कि गाड़ी का ब्रेक घाटी में फेल हो गया था. वहीं दुर्घटना के बाद आनन-फानन में राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है.
पानी में डूब गयी थी गाड़ी
बताया जा रहा है कि गाड़ी उपर से नीचे दुर्गावती नदी में पलट कर गिर गयी. इससे पूरी गाड़ी पानी में डूब गयी. दुर्घटना में कई लोगों के लापता होने की सुचना है. घटना स्थल पर एसडीएम और एसडीपीओ को भेजा गया है. बताया जा रहा कि अभी तक तीन शवों को निकाला गया है. मगर उसकी पहचान नहीं हो सकती है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में घायलों में उमा देवी 27 साल, लक्ष्मीनर देवी 29 साल, जूही 23 साल, सूर्यकांती कुमारी 22 साल, दीपू कुमार 10 साल, अंशु कुमार 15 साल, प्रिति कुमारी 17 साल, मनीकालो देवी 45 साल, सरस्वती देवी 40 साल, नेहा कुमारी 25 साल, अंजनी कुमार 16 साल, मनोज कुमार 32 साल और अन्य शामिल हैं. सभी घायल काराकाट थाना क्षेत्र के रेड़िया, मुहवारी, तेलारी, लखनौल, गेरा, तुर्की सकला बाजार आदि गांवों की पहचान हुई है.
आठ लोगों की स्थिति गंभीर
पीएचसी चेनारी के चिकित्सक डॉ ए सिंह ने बताया कि 20 लोगों को लाया गया था. इसमें सात से आठ लोगों की स्थिति काफी गंभीर थी. उन्हें सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है. बाकि लोगों का इलाज चल रहा है..