बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व कृषि मंत्री और राजद के विधायक सुधाकर सिंह पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह क्या बोलते हैं नहीं बोलते हैं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. राज्य में कृषि के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. सब लोगों को मालुम है. हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है. हमलोग हमेशा किसानों के लिए ही काम करते रहे हैं. जिसको पता नहीं है वो कुछ भी बोलते रहे. शहद और बाजार के क्षेत्र में काफी काम हुआ. पूरे गांव में कहीं कोई मकान दिखता था, आज देखिए. लोग बोलेंगें तो ही हमारे काम को वैल्यू मिलेगा.
मुझे परवाह नहीं कौन क्या बोल रहा है: सीएम
सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोई कुछ भी बोल रहा है तो उसे बोलने दीजिए. मुझे इस बात की थोड़ी सी भी परवाह नहीं है कि कौन क्या बोलता है. उनकों सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को अभी अच्छी तरह से जानने की जरूरत है. समाधान यात्रा में मैंने देखा है कि बिहार के गांवों में विकास हो रहा है.राज्य ने बिना किसी से मदद लिए अपने बल पर विकास किया है. उन्होंने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ बोलने वालों को पार्टी नेता बनाती है. मगर जनता सब देख रही है. वो उन्हें नेता स्वीकार नहीं करेगी. बिहार का विकास करना ही केवल मेरा काम है.
‘केवल गांधी जी की बातों को सुनें’
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा 2024 से पहले भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की सोच रही है. ये उसकी भूल है. हमलोग महात्मा गांधी के संकल्पों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. उनके संकल्पों को बढ़ाकर ही देश और राज्य का विकास संभव है. हम सब भी केवल गांधी जी के बातों को सुने.
बीबीसी को पूरी दुनिया देख रही है: नीतीश कुमार
बीबीसी पर हुए आयकर विभाग के रेड पर नीतीश कुमार ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कि हम सभी बीबीसी की खबरों को देखते हैं. इसकी खबरों पर भरोसा करतें है. इस तरह की रेड क्या है हम सभी जानते हैं. क्या हो रहा है यह सभी लोग जानते हैं.