12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

karachi Terrorist Attack: पाकिस्तान के कराची में आतंकी हमला, दो आतंकवादी ढ़ेर

Pakistan: कराची पुलिस मुख्यालय में 8 से 10 की संख्या आतंकी घुसे हुए हैं. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस मुख्यालय पर हमले के बाद वहां पर हड़कंप का माहौल है.

Pakistan Terrorist Attack News: पाकिस्तान से सबसे घनी आबादी वाले शहर कराची में शुक्रवार को अज्ञात हथियारबंद आतंकवादियों ने पुलिस प्रमुख कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसके बाद अर्धसैनिक बलों और हमलावरों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. इस बीच, सिंध पुलिस आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि कराची में दो आतंकवादी मार गिराए गए है. वहीं, पांच और आंतकियों को काबू करने की कोशिश जारी है.

शराह-ए-फैसल इलाके में हुआ है हमला

वहीं, पुलिस मुख्यालय पर हमले के बाद वहां पर हड़कंप का माहौल है. बताया जा रहा है कि यह हमला शराह-ए-फैसल इलाके में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस हेडक्वार्टर में घुसे आतंकी भारी विस्फोटक से लैस हैं. साथ ही घटनास्थल पर गोलीबारी और धमाकों की लगातार आवाज सुनाई पड़ रही है. सूत्रों के अनुसार हमले में शामिल आतंकवादियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि, स्थानीय न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, पुलिस कार्यालय के अंदर कम से कम 8-10 आतंकवादी हैं और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.


आधे दर्जन हथगोले फेंके और फिर परिसर में घुस गए हमलावर

आतंकवादियों ने पहले कराची पुलिस प्रमुख कार्यालय की इमारत के मुख्य परिसर में आधे दर्जन हथगोले फेंके और फिर परिसर में घुस गए. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि अर्धसैनिक बलों, पुलिस और हमलावरों के बीच भीषण गोलीबारी जारी है. हमलावरों को घेरने के लिए जिले और इलाके की सभी मोबाइल वैन को तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया. कराची पुलिस प्रमुख का कार्यालय शहर की मुख्य सड़क के पास स्थित है जो हवाई अड्डे तक जाती है.

किसी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

वहीं, अभी किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान में नवंबर के बाद से आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है, जब पाकिस्तान तालिबान ने सरकार के साथ एक महीने का संघर्ष विराम समाप्त कर दिया था. पिछले महीने तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तर-पश्चिमी पेशावर शहर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में नमाजियों से खचाखच भरी मस्जिद में खुद को बम से उड़ा लिया था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे. मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें