13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर पटना में निकलेगी 26 झांकियां, हर गतिविधि पर रहेगी CCTV की नजर, मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

महाशिवरात्रि पर शहर में 26 झांकियां निकलेगी. इस संबंध में दीघा विधायक व श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक डाॅ संजीव चौरसिया ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभा यात्रा निकल कर शिव मंदिर, खाजपुरा पहुंचेगी.

महाशविरात्रि पर 18 फरवरी को पटना में अलग-अलग जगहों से 26 झांकियां निकलेगी. सभी झाांकियां शाम में खाजपुरा स्थित शिव मंदिर पहुंचेगी. शहर में अलग-अलग जगहों से निकलनेवाले झांकियों को लेकर सुरक्षा को लेकर शहर में 71 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. नके साथ लाठी बल को भी लगाया गया है. क्यूआरटी भी तैनात रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में भी छह पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रिजर्व रहेंगे. झांकियों के निकलने के दौरान सीसीटीवी से निगरानी रहेगी.

विधि-व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशों का अनुपालन करना है. महाशिवरात्रि पर भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात व विधि-व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यकतानुसार दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है. डुमरा पुलिस चौकी एवं खाजपुरा शिवमंदिर के समीप नियंत्रण कक्ष बनेगा.

महाशिवरात्रि पर 26 झांकियां निकलेगी

महाशिवरात्रि पर शहर में 26 झांकियां निकलेगी. इस संबंध में दीघा विधायक व श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक डाॅ संजीव चौरसिया ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभा यात्रा निकल कर शिव मंदिर, खाजपुरा पहुंचेगी. शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा झांकियों का अभिनंदन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर के निकट किया जाएगा.

सीसीटीवी से रहेगी नजर

डीएम व एसएसपी ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर हर एक गतिविधि पर नजर सीसीटीवी से रहेगा. वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. अव्यवस्था फैलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यातायात नियंत्रण का उचित प्रबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासनिक व्यवस्था की गई है. पटना सदर एसडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम सक्रिय रहेगी. इसमें नगर पुलिस अधीक्षक, एडीएम विधि-व्यवस्था व पेसू के महाप्रबंधक शामिल हैं.

डीएम ने सिविल सर्जन खाजपुरा शिवमंदिर के समीप व जिला नियंत्रण कक्ष में सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं/संसाधनों इत्यादि के साथ चिकित्सक दल सहित पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. साथ ही आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक को पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है.

जिला अग्निशाम पदाधिकारी खाजपुरा शिवमंदिर के समीप व जिला नियंत्रण कक्ष में एक-एक यूनिट फायर ब्रिगेड की प्रतिनियुक्ति करना है. निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पेसू को करना है. आपात स्थिति के लिए जेनरेटर आदि की व्यवस्था भी करना है. शुद्ध पेयजल के लिए चार पानी टैंकर व चार वाटर एटीएम की व्यवस्था रहेगी. यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें