18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि 2023: भागलपुर के शिवालयों में उमड़ी भीड़, आज भव्य शिव बारात व श्रृंगार पूजा का कार्यक्रम जानें…

महाशिवरात्रि 2023: भागलपुर के शिवालयों में शनिवार सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ गयी है. आज शहर में कई जगहों पर शिवबारात निकलेगी. बाबा भोलेनाथ दुल्हा बनेंगे जबकि बाराती बनकर भूत पिशाच के भेष में शिवभक्त रहेंगे.

Shivratri 2023: भागलपुर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में शनिवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023 ) धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. आज शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान शिव व पार्वती का विवाह उत्सव होगा. विवाह उत्सव से पहले बरात निकाली जायेगी, जिसमें भूत-पिशाच की झांकी सजायी जायेगी. इसको लेकर सभी शिवालयों व मंदिरों को सजा लिया गया है.

भागलपुर के प्राचीन बूढ़ानाथ मंदिर में भव्य सजावट

शहर के प्राचीन बूढ़ानाथ मंदिर में भव्य सजावट की गयी है. यहां स्थानीय कलाकार भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बनायेंगे. इसे लेकर प्रबंधक वाल्मिकी सिंह व दीपक सिंह लगे हैं. आदमपुर शिवशक्ति मंदिर में तीन लाख के फूल से सजावट की गयी है. फूल सजावट कलाकार आशीष कलाकार ने बताया कि कोलकाता से गेंदा व अन्य फैंसी फूल लाये गये हैं, तो दिल्ली से जरवेरा व ग्लेडूलस आदि आकर्षक फूल लाये गये हैं. महंत अरुण बाबा ने बताया कि बिजली बत्ती की व्यवस्था दिल्ली से की गयी है. मंदिर के मुख्य द्वार को चतुर्भुज द्वार का स्वरूप दिया गया है. वहीं, अंदर के द्वार पर भव्य शाही दरबार सा दृश्य तैयार किया गया है.

शिवशक्ति मंदिर में 24 घंटे का महामृत्युंजय हवन जाप

महंत अरुण बाबा ने बताया कि बांस से महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार तैयार किये गये हैं. साथ ही मंदिर के परिचय पत्र के साथ शिवसेवक की टीम तैयार की गयी है, ताकि किसी भी अनहोनी गतिविधि पर ध्यान दे सकें. आदमपुर शिवशक्ति मंदिर में 24 घंटे का महामृत्युंजय हवन जाप किया जा रहा है. रात्रि में रुद्राभिषेक व शिव विवाह का आयोजन होगा. यहां 20 क्विंटल घी के लड्डू का भोग लगेगा. साथ ही तीन लाख रुपये की चूड़ी-लहठी को चढ़ाया जायेगा. बूढ़ानाथ मंदिर में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से सीसीटीवी कैमरे से लगातार नजर रखी जायेगी.

Also Read: Bihar: नोटों के बंडल भरे दो बैग पटना भेजने की थी तैयारी, भागलपुर जंक्शन पर गुजरात के दो व्यक्ति धराए
कुपेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि विशेष

कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर में रंग- रोगन का काम चल रहा है. बाबा कुपेश्वर नाथ की विशाल एवं भव्य शिव बारात शोभायात्रा शाम सात बजे कोतवाली चौक से निकलेगी, जो स्टेशन, खलीफाबाग चौक होते हुए पुनः मंदिर में पूरी होगी. शिव विवाह का कार्यक्रम होगा. इसी दौरान रुद्राभिषेक होगा. इसी दिन प्रातः चार बजे मंगला आरती होगी. एक क्विंटल ईख के रस, 51 किलो दूध, 21 किलो दही, 11 किलो शहद से बाबा का रूद्राभिषेक व पूजन होगा. एक दिल समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर से बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जायेगी.

भूतनाथ मंदिर में 2.51 लाख रुद्राक्ष से शृंगार

साहेबगंज भूतनाथ मंदिर में 2.51 लाख रुद्राक्ष से बाबा का शृंगार किया जा रहा है. व्यवस्थापक ने बताया कि सुबह चार से शाम चार बजे तक जलाभिषेक होगा. शाम चार से सात बजे तक शृंगार कार्यक्रम होगा. सात से 11 बजे तक भक्तों को दर्शन के लिए खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें