बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए एक लाख 60 हजार रिक्तियों को चिह्नित कर लिया है. इनमें करीब आठ हजार नये पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन पदों का सृजन पिछले वर्ष किया गया था. जिन पदों पर नियुक्ति की जायेगी, उनमें मेडिकल कॉलेजों के शैक्षणिक पदों से लेकर सदर अस्पतालों के ड्रेसर के पद शामिल हैं. राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से पीजी व डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्रों को तीन वर्षीय अनिवार्य सेवा के लिए 3990 पदों की स्वीकृति मिली है. इसमें पहले 1330 पदों पर नियुक्ति की गयी है. तीन वर्षों में कुल 3990 पदों पर पीजी व डिप्लोमा छात्र-छात्राओं की नियुक्ति हो सकेगी.
Also Read: बिहार में जल्द होगी जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती, बहाली के लिए नए सिरे से निकलेगा विज्ञापन
इन चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सीनियर स्पेशलिस्ट के रूप में ,जबकि अन्य अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में पदस्थापित किया जायेगा. इसके साथ ही राज्य के नौ कार्यरत मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और आठ प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों कुल 17 मेडिकल कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमीशन के मापदंडों के अनुसार हेल्थ मैनेजमेंट को ठीक करने के लिए 2673 नये पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही इमरजेंसी मेडिसिन, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, इम्युनो हेमेटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, वायरोलॉजी एवं स्पोर्ट्स मेडिसिन विभागों में भी पदों को चिह्नित कर नियुक्ति की जायेगी. जीएमसी,छपरा में 100 एमबीबीएस नामांकन को लेकर 423 पदों को चिह्नित किया गया है.
विभाग द्वारा श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल,समस्तीपुर में 100 एमबीबीएस एडमिशन के लिए 423 पदों को चिह्नित किया है. विभाग द्वारा राज्य के 35 सदर अस्पतालों में आवश्यक ड्रेसर के कुल 210 पदों पर नियुक्ति की पहल की जा रही है. बिहार औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला, अगमकुआं, पटना में विभिन्न कोटि के 39 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. पीएमसीएच में भी कैंसर विभाग के तहत 229 पदों पर नियुक्ति को लेकर काम किया जा रहा है.