Dhanbad News: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) समेत राज्य के पांचों मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक व सह प्राध्यापक के रिक्त पदों पर चिकित्सक नहीं मिल रहे है. यही वजह है कि चार माह में संविदा के आधार पर दो बार निकली बहाली में डॉक्टरों की दिलचस्पी नहीं दिखी. इस दौरान कुछ डॉक्टर ही पहुंचे. वहीं एसएनएमएमसीएच, धनबाद के लिए एक भी डॉक्टरों ने रुची नहीं दिखायी. बता दें कि संविदा के आधार पर अलग-अलग विभागों के लिए 161 चिकित्सकों की बहाली के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने नवंबर 2022 व फरवरी 2023 में बहाली निकाली थी.
एसएनएमएमसीएच सहित एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय जमशेदपुर, फुलो झानो चिकित्सा महाविद्यालय दुमका, मेदनीनगर चिकित्सा महाविद्यालय पलामू व शेख बिहारी चिकित्सा महाविद्यालय हजारीबाग में डॉक्टरों के रिक्त पद पर नियुक्ति होनी है. डॉक्टरों के नहीं पहुंचने से एक बार फिर से नयी तिथि की घोषणा की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार रांची स्थित रिम्स के प्रशासनिक भवन में चार मार्च को चिकित्सकों की बहाली के लिए साक्षात्कार होगा.
विभाग – प्राध्यापक – सहप्राध्यापक
एनाटॉमी – 4 – 5
फिजियोलॉजी – 1 – 4
बायोकेमेस्ट्री – 2 – 4
पैथोलॉजी – 1 – 6
माइक्रोबायोलॉजी – 3 – 2
एफएमटी – 2 – 1
फार्माकोलॉजी – 2 – 2
पीएसएम – 4 – 6
औषधि – 3 – 13
टीबी चेस्ट – 5 – 2
शिशु रोग – 5 – 3
सर्जरी – 3 – 0
ऑर्थो – 3 – 3
इएनटी – 2 – 5
नेत्र – 4 – 2
गायनी – 2 – 1
रेडियोलॉजी – 5 – 6
रेडयोथेरेपी – 4 – 5
एनेस्थेसिया – 3 – 6
दंत – 2 – 4
रक्त अधिकोष – 3 – 0
चर्म व यौन रोग – 1 – 4
मनोरोग – 3 – 5
फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन – 5 – 0