एक बार फिर बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला किया. हालांकि, जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया गया. घटना दक्षिण दिनाजपुर स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा के पास हुई. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की 61वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी हिली में एक युवक की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो बांग्लादेश से भारतीय सीमा स्थित एक परित्यक्त चावल मिल की ओर से कुंडूपाड़ा गांव की ओर बढ़ रहा था.
झाड़ी में छिपे 6 लोगों ने धारदार हथियार से जवानों पर किया हमला
जवान उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़े, तो झाड़ियों में छिपे करीब छह लोगों ने धारदार हथियारों व डंडों से जवानों पर हमला कर दिया. तस्करों को रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों ने पहले गैर-घातक हथियार से हवा में एक राउंड फायरिंग की. लेकिन, तस्करों ने कोई ध्यान नहीं दिया और वे और आक्रामक हो गये.
जान का खतरा देख जवानों ने की फायरिंग
जान का खतरा देख बीएसएफ के जवानों को मजबूर एक राउंड और फायरिंग करनी पड़ी, जो सीधे एक तस्कर को लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. बीएसएफ की कार्रवाई के मद्देनजर उसके दूसरे साथी वापस बांग्लादेश की ओर भाग निकले. घटनास्थल से दो दाव, दो लोहे की छड़ें, दो डंडे, फेंसिडील की 70 बोतलें, फेंसेग्रिप की नौ बोतलें, 10 टेंटडो टैबलेट की पट्टी, 2400 बांग्लादेशी करेंसी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
Also Read: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की तस्करों से मुठभेड़, दो युवक घायल, मालदा के गांव में तनाव
मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान भी घायल
घटना में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हुआ है. इधर, जिस तस्कर को गोली लगी थी, उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. बीएसएफ के अनुसार, मृतक की शिनाख्त बाबू के रूप में हुई है. वह बांग्लादेश के दिनाजपुर के फकीरपाड़ा गांव का निवासी था.