22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Board Exam 2023: बंगाल में माध्यमिक की परीक्षा 23 फरवरी से, विकास भवन में खुला कंट्रोल रूम

कंट्रोल रूम 23 फरवरी से 4 मार्च तक सुबह सात बजे से शाम 5:30 तक खुले रहेंगे. इस क्रम में डीडीएसई और कंट्रोल रूम इंचार्ज तपन कुमार सिन्हा से सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 तक 9434202008 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. प्रथम पाली में इस नंबर के अलावा अन्य अधिकारियों के नंबर भी सक्रिय रहेंगे.

West Bengal Board Exam 2023: माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होने वाली है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए कंट्रोल रूम खोले हैं. इसके साथ ही स्कूल शिक्षा निदेशालय, विकास भवन की ओर से भी छात्रों की सहायता व परीक्षा प्रक्रिया पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है. स्टेट लेवल पर खोले गये कंट्रोल रूम के लिए अलग-अलग नंबर जारी किये गये हैं.

ये कंट्रोल रूम 23 फरवरी से 4 मार्च तक सुबह सात बजे से शाम 5:30 तक खुले रहेंगे. इस क्रम में डीडीएसई और कंट्रोल रूम इंचार्ज तपन कुमार सिन्हा से सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 तक 9434202008 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. प्रथम पाली में इस नंबर के अलावा अन्य अधिकारियों के नंबर भी सक्रिय रहेंगे. 7001238526, 9433111834, 9073200878 पर भी सुबह सात बजे से दोपहर 12:30 तक संपर्क किया जा सकता है.

दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से शाम 5:30 बजे तक कुछ हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रहेंगे. किसी भी तरह की समस्या के लिए छात्र या अभिभावक संपर्क कर सकते हैं. दूसरी शिफ्ट में 9831496921, 9477675676, 9830782161, 9126249403 पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल में माध्यमिक के टेस्ट पेपर में आजाद कश्मीर पर फिर विवाद, अब कश्मीर टर्म का होगा उपयोग

उत्तर पुस्तिकाएं ठीक से पहुंची कि नहीं, इस पर भी निगरानी के लिए नंबर जारी किये गये हैं. इस कंट्रोल रूम के लिए जरूरी व्हाटसअप 7908501008 नंबर भी जारी किया गया है. माध्यमिक परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या या कार्य के लिए विकास भवन में (7वें तल पर) यह कंट्रोल रूम खोला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें