14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: लखनऊ में बेकाबू बोलेरो फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर

बोलेरो वाहन की गति बेहद तेज थी, इस वजह से चालक उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और गाड़ी नीचे गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Lucknow: लखनऊ राजधानी के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास फ्लाईओवर से बोलेरो वाहन के नीचे गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा शनिवार देर रात उस समय हुआ जब पॉलिटेक्निक चौराहे से मुंशी पुलिया जा रही एसयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई.

बताया जा रहा है कि गाड़ी की गति बेहद तेज थी, इस वजह से चालक उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और गाड़ी ​​​​​​​फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे नीचे गिर गई. इस वजह से बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.30 बजे बोलेरो यूपी 32 एनएफ 9617 से चार लोग अयोध्या हाईवे से लखनऊ के मुंशी पुलिया की तरफ फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे. इस दौरान एसयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई.

Also Read: शिवाजी जयंती 2023: औरंगजेब ने आगरा किले में बनाया था बंदी, आज गूंजेगी छत्रपति की शौर्य गाथा, होगा भव्य आयोजन

हादसे में इंदिरानगर का प्रियांशु, निशातगंज का अमित, तकरोही का हर्ष और डूडा कॉलोनी निवासी राजकुमार गाड़ी में ही फंसे थे. सूचना पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने तीन लोगों को पहले निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं चौथे युवक को गाड़ी से निकालने में आधे घंटे का समय लग गया.

अस्पताल में चिकित्सक ने चार में से तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं चौथे की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों में प्रियांशु, अमित और राजकुमार शामिल हैं, जबकि हर्ष की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि चारों एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

पुलिस के मुताबिक गाड़ी ओलंपिया जिम के ट्रेनर अमित के नाम पर पंजीकृत है. हादसे के वक्त वह भी गाड़ी में था. हादसे के चलते कुछ देर के लिए वाहनों को फ्लाईओवर से जाने नहीं दिया गया. शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें