16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : मजिस्ट्रेट से पुरी में होटल बुक करने के नाम पर 92 हजार रुपये की ठगी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सोमशुभ्र घोषाल ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ पुरी जाने वाले थे. उन्होंने पुरी के फाइव स्टार होटल में रूम बुकिंग के लिए जब नेट पर सर्च किया, तो इस दौरान उनके पास एक फोन आया.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना (North 24 Pargana) के विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट (Bidhan Nagar Police Commissionerate) अंतर्गत साइबर क्राइम थाने (Cyber Crime Police Station) की पुलिस ने एक मजिस्ट्रेट से पुरी में होटल बुक करने के नाम पर 92 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. उसका नाम प्रेमचंद है. उसके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल जब्त किया गया है.

साइबर ठगी के आरोपी को लाया गया कोलकाता

मजिस्ट्रेट से ठगी करने वाले आरोपी प्रेमचंद को शनिवार को कोलकाता लाया गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना गत अक्तूबर महीने में हुई थी. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सोमशुभ्र घोषाल ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ पुरी जाने वाले थे. उन्होंने पुरी के फाइव स्टार होटल में रूम बुकिंग के लिए जब नेट पर सर्च किया, तो इस दौरान उनके पास एक फोन आया.

इस तरह मजिस्ट्रेट से हुई 92 हजार रुपये की धोखाधड़ी

मजिस्ट्रेट श्री घोषाल ने अपनी शिकायत में कहा कि कॉल करने वाले ने होटल बुकिंग से संबंधित बात करते हुए कुछ जानकारियां मांगी. इसके बाद अकाउंट डिटेल्स भेजकर उसमें 92 हजार रुपए जमा करने को कहा. उन्होंने रुपये उसके बताये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये. बाद में जब उन्होंने होटल में खोज-खबर ली, तो पता चला कि उक्त होटल में उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं हुई है.

Also Read: बंगाल की प्रोफेसर से 3.6 लाख की ठगी का जामताड़ा कनेक्शन, साइबर क्राइम गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बैंक अकाउंट के जरिये साइबर ठग तक पहुंची पुलिस

इसके बाद मजिस्ट्रेट साहब थाने गये और शिकायत दर्ज करायी. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि होटल के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है. ठगी के रुपये जिस अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे, उसके जरिये ही पुलिस आरोपी तक पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें