21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में नवोदय के पूर्ववर्ती छात्रों ने मनाया ‘नाज उत्सव’, मेंटल हेल्थ और महिलाओं की समस्या का उठाया जिम्मा

Navodaya Alumni Meet: नवोदय पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन झारखण्ड (NAAJ) की शुरुआत 2021 में हई थी. पहली वर्षगांठ के बाद यह झारखंड में नाज उत्सव की दूसरी वर्षगांठ है. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम के साथ बल्ड डोनेशन भी किया गया.

Jharkhand: नवोदय पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन झारखण्ड (NAAJ) की दूसरी राज्य स्तरीय बैठक रविवार (19 फरवरी) को स्टेट म्यूजियम खेलगांव, रांची (झारखण्ड) में नाज उत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया. इस उत्सव में दूर-दूर से कई नवोदयन यहां पहुंचे. नाज प्रसिडेंट राजेश चौरसिया ने दीप प्रज्वालित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘नाज उत्सव हर साल किसी उद्देश के साथ मनाया जाता है और इस बार हम दो प्रमुख मुद्दों मेंटल हेल्थ और मासिक धर्म को लेकर एकजूट हुए हैं. नाज इस समस्या को लेकर अगले सत्र तक काम करेगा.’

मेंटल हेल्थ और मासिक धर्म जागरुकता फैलाने का लक्ष्य

नाज की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर प्रसिडेंट राजेश चौरसिया ने बताया कि ‘आज सारा समाज मेंटल हेल्थ और मासिक धर्म की समस्या से ग्रसित है. छोटी-छोटी बच्चियां जब किशोरावस्था में पहुंचती है, तो उन्हें कई ऐसी तकलीफों से गुजरना पड़ता है, जिसे वो किसी के साथ साझा नहीं कर पाती, वह सेनेटरी पैड लेने से भी हिचकिचाती हैं, क्योंकि हमारे समाज में इस चीज को लेकर उतना खुलापन नहीं है. इसी को लेकर नाज ने बेड़ा उठाया है और हमने लक्ष्य रखा है कि हर जिले में एक वर्ष के अंदर मेंटल हेल्थ और मासिक धर्म को लेकर विभिन्न यूनिवर्सिटीज, कॉलेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच जागरुकता फैलाने का काम करेंगे. इसके लिए डॉक्टरों की टीम, कॉन्शलर और समाजकर्ता मिलकर काम करेंगे.’

नवोदयन खुद देते है चंदा

आपको बता दें कि नवोदय पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन झारखण्ड (NAAJ) की शुरुआत 2021 में हुई थी. पहली वर्षगांठ के बाद यह झारखंड में नाज उत्सव की दूसरी वर्षगांठ है. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम के साथ बल्ड डोनेशन भी किया गया. प्रेसिडेंट चौरसिया ने आगे बताया कि ‘इस बार नाज उत्सव में शामिल होने के लिए 800 से ज्यादा नवोदयन ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 1000 से ज्यादा नवोदयन के यहां पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इस उत्सव के लिए सभी नवोदयन अपनी इच्छा के अनुसार चंदा देते हैं और इसी फंड से समाज सुधार कार्य भी किए जाते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान नाज प्रेसिडेंट राजेश चौरसिया, सचिव संगीता प्रसाद, चेयरमैन सुधीर कुमार और कई नवोदयन नाज उत्सव में मौजूद रहें.

Also Read: IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 25,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें