21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meghalaya Election: ‘केंद्र सरकार से बहुत पैसा मिला, लेकिन कुछ नहीं बना’, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान

Meghalaya Election: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि मेघालय सरकार को मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि के लिए केंद्र सरकार से बहुत पैसा मिला है लेकिन कुछ भी नहीं बना है. अब मेघालय के लोग जानना चाहते हैं कि पैसा कहां गया, इसलिए राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए.

Meghalaya Election: मेघालय में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपना जोर लगाए हुए है. 3 मार्च को इस विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है वहीं, मतदान 27 फरवरी को होगा. ऐसे में बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी यात्राएं की है. इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि मेघालय सरकार को मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि के लिए केंद्र सरकार से बहुत पैसा मिला है लेकिन कुछ भी नहीं बना है. अब मेघालय के लोग जानना चाहते हैं कि पैसा कहां गया, इसलिए राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए.

‘गारो हिल्स क्षेत्र के महेंद्रगंज, रोंगजेंग, मेंदीपाथर और खरकुट्टा में जनसभा को किया संबोधित’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इससे पहले शनिवार को गारो हिल्स क्षेत्र के महेंद्रगंज, रोंगजेंग, मेंदीपाथर और खरकुट्टा में चार जनसभाओं को संबोधित किया. लोगों से भाजपा को वोट देने और अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवारों का चुनाव करने के लिए कहते हुए, सरमा ने मेघालय की तुलना में असम में केंद्र सरकार की योजनाओं के निष्पादन की गति पर उनका ध्यान आकर्षित किया.

Also Read: Himanta Biswa Sarma: हिमंत बिस्व सरमा का एलान, कहा- असम में अग्निवीरों को नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता

‘महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ असम की तुलना में मेघालय में कम परिवारों को मिला’

असम के सीएम ने दावा किया कि पीएम आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ असम की तुलना में मेघालय में बहुत कम परिवारों को मिला है. सरमा ने कहा, “अगर राज्य में भाजपा की सरकार चुनी जाती है तो ये योजनाएं सही मायने में लोगों तक पहुंचेंगी क्योंकि बीच में से भ्रष्टाचार दूर हो जाएगा.” उन्होंने अरुण उदय के बारे में भी बात की, जो उन्होंने दावा किया कि असम में सफलतापूर्वक चल रहा था, उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक बीपीएल परिवार की एक अविवाहित या बुजुर्ग महिला को हर महीने की 10 तारीख को 1,200 रुपये मिलते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें