17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: झारबांध में सीएम पटनायक का बड़ा एलान, कहा- ‘पदमपुर को जिले का दर्जा एक साल के भीतर मिलेगा’

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को एक दिवसीय बरगढ़ दौरे पर पहुंचे. उन्होंने झारबांध में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पदमपुर को एक साल के भीतर जिले का दर्जा दे दिया जायेगा.

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक रविवार को एक दिवसीय बरगढ़ दौरे पर पहुंचे. उन्होंने झारबांध में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पदमपुर को एक साल के भीतर जिले का दर्जा दे दिया जायेगा. राज्य सरकार इसे लेकर आवश्यक कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान किये गये वादों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है. आगे कहा : मैंने पदमपुर के लिए कई घोषणाएं की थीं.

मिशन शक्ति के लिए 1.23 करोड़ रुपये सहायता राशि

उसी के तहत पाइकमाल पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड किया गया है. चक्रधर डैम के लिए काम शुरू हो चुका है. विभिन्न उप-स्टेशनों के लिए भूमि की पहचान कर ली गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बोलने में नहीं, बल्कि कामों में विश्वास करता हूं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मिशन शक्ति की माताओं को 1.23 करोड़ रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस पैसे का इस्तेमाल कर माताएं उद्यमी बनेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने विकास के लिए आम आदमी के प्रस्ताव को स्वीकार किया है.

सांसद सुरेश पुजारी ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना

इधर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बरगढ़ के सांसद सुरेश पुजारी ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को कुछ भी कहने का अधिकार है. हालांकि, यह न्यूनतम शिष्टाचार है कि सांसद और विधायकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये. अब अखबारों के माध्यम से हमें पता चला कि सीएम यहां आ रहे हैं. पुजारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बरगढ़ से नुआपाड़ा तक पाइकमाल और पदमपुर होते हुए रेलवे लाइन का विस्तार करने का निर्णय लिया है.

एक साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी नहीं की है. पुजारी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि अगर वह वास्तव में पदमपुर का विकास चाहते हैं, तो उन्हें रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जल्द पूरा करना सुनिश्चित करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें