11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में टीएमसी कार्यकर्ता को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव से पहले हिंसात्मक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पर अपराधियों ने गोली चला दी.

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा इलाके में रविवार की सुबह अपराधियों ने तृणमूल कार्यकर्ता अशोक कुमार साव को लक्ष्य कर फायरिंग की तथा बमबाजी कर फरार हो गये. घटना में अशोक साव घायल हो गये. एक गोली उनकी पीठ को छूकर निकल गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना के बाद जगदल थाने के पालघाट रोड इलाके में तनाव फैल गया. बताया गया कि अशोक साव भाटपाड़ा के वार्ड नंबर 12 के तृणमूल अध्यक्ष हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जगदल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

बदमाशों ने फेंका एक बम

जानकारी के अनुसार, अशोक साव सुबह बाजार जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग की और एक बम भी फेंका. गोली लगने की हालत में भी वह मौके से भागने में सफल रहे. बाद में जगदल पुलिस ने मौके से एक बम बरामद किया. अशोक साव ने कहा कि उन्हें अपने कुछ लोगों से पता चला था कि उन पर हमला हो सकता है. कुछ बदमाश उनकी हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं.

Also Read: 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारी आज से 2 दिन नहीं करेंगे काम, किया पेन डाउन
अपराधियों को जेल पहुंचाना होगाः अर्जुन सिंह

मामले में सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि वह इस घटना की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जेल में भेजना होगा. उसे असल स्थान में पहुंचाना होगा. अगर इस प्रकार के लोग समाज में रहेंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी प्रकार का राजनीतिक संरक्षण देना बंद करना होगा. वहीं, स्थानीय विधायक सोमनाथ श्याम ने कहा कि घटना काफी दुखद है. पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें