22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PSL Satta News: पाकिस्तान सुपर लीग की कई फ्रेंचाइजी का सट्टेबाजी कंपनियों से करार, मामले पर PCB मौन

PSL Satta News: पाकिस्तान सुपर लीग की कई फ्रेंचाइजी ने सट्टेबाजी करने वाली कंपनियों के साथ समझौते किये हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. जबकि पाकिस्तान में जुआ और सट्टे पर कड़ा प्रतिबंध लगा है. इस कंपनियों के विज्ञापन में पीएसएल का नाम भी शामिल किया जा रहा है.

कराची : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की कम से कम तीन फ्रेंचाइजी ऑफशोर (देश के बाहर की कंपनी) ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनियों के विज्ञापनों को बढ़ावा देकर सख्त इस्लामिक कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं. फ्रेंचाइजी प्रमुख रूप से एक्सबेट, बाजीबेट और मेलबेट जैसी कंपनियों के विज्ञापनों को अपनी खेल किट (पीछे या सामने) पर प्रदर्शित कर रही हैं जबकि उनमें से एक ने कसीनो कंपनी के साथ भी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.

PCB का है समर्थन

पाकिस्तान में किसी भी रूप में सट्टेबाजी और जुए पर प्रतिबंध है लेकिन ऑफशोर ऑनलाइन कंपनियां सरोगेट विज्ञापन (प्रत्यक्ष विज्ञापन नहीं) के माध्यम से प्रचार के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट का उपयोग कर रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. जो यह संकेत देते हैं कि इन सट्टेबाजी कंपनियों के साथ सौदों पर हस्ताक्षर करने के लिए फ्रेंचाइजी के पास खेल के शासी निकाय की मौन स्वीकृति है.

Also Read: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने PSL के एक मैच के बाद की मैदान की सफाई, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
टेलीविजन पर भी दिया जा रहा बढ़ावा

पीएसएल मैच दिखाने वाले कुछ टेलीविजन चैनल भी इन सट्टेबाजी साइटों को बढ़ावा दे रहे हैं. इन जुआ और सट्टेबाजी कंपनियों से जुड़े विज्ञापन के साथ कई ऑनलाइन वेबसाइटों पर पीएसएल ब्रांड नाम का भी उपयोग किया जा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ ने हाल ही में ज्ञात सट्टेबाजी और जुआ साइटों के साथ फ्रेंचाइजी को कथित रूप से सरोगेट विज्ञापन सौदों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने के लिए पीसीबी की खिंचाई की थी.

विज्ञापन कंपनी ने कही यह बात

क्रिकेट से जुड़ी एक प्रसिद्ध विज्ञापन फर्म के एक कार्यकारी ने कहा कि पीएसएल में सरोगेट विज्ञापन पिछले दो वर्षों से चल रहा है. सट्टेबाजी कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए समाचार साइटों का उपयोग कर रही हैं. लेकिन इस साल यह (अधिक) प्रमुख हो गया है और वास्तव में कोई परवाह नहीं करता है क्योंकि हर कोई पीएसएल से कमाई करना चाहता है. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और अन्य लीगों में भी हो रहा है.

क्रिप्टो करंसी का भी आ रहा विज्ञापन

यहां तक कि क्रिप्टो-मुद्रा विज्ञापन बोर्ड भी पीएसएल मैचों के दौरान मैदान में देखे जा सकते हैं, हालांकि उनमें व्यापार पाकिस्तान में बहस का विषय बना हुआ है. क्रिकेट में फिक्सिंग 90 के दशक से पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ी समस्या बनी हुई है और पिछले हफ्ते पीसीबी ने हरफनमौला आसिफ अफरीदी पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था, जो पीएसएल मैचों में भ्रष्टाचार विरोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए उपस्थित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें