16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: होली को लेकर कानपुर से उधमपुर को स्पेशल ट्रेन, कई गाड़ियों का बदला शेड्यूल, जानें अपडेट

रेलवे ने होली पर्व के मद्देनजर लेकर कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. सूबेदारगंज से ऊधमपुर वाया कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशन ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन तीन मार्च से एक जुलाई तक 70 फेरे चलेगी. इसके साथ रेलवे ट्रैक पर होने वाले कार्यों के मद्देनजर रेल रूट पर भी असर पड़ा है.

Indian Railway: रेलवे ने गर्मी और होली पर्व के मद्देनजर सूबेदारगंज से ऊधमपुर वाया कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन तीन मार्च से एक जुलाई तक 70 फेरे चलेगी. ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है. इसके साथ रेल प्रशासन ने दिल्ली और लखनऊ रेलवे ट्रैक पर होने वाले कार्यों को देखते हुए ब्लॉक लेने का फैसला किया है. इस वजह से मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में फरवरी में ही निरस्त रहेंगी. एडवांस टिकट बुकिंग करा चुके यात्री अपना नियमानुसार रिफंड ले सकते हैं.

कानपुर उधमपुर स्पेशल का ये शेड्यूल

होली स्पेशन ट्रेन के मद्देनजर 04141 स्पेशल ट्रेन सूबेदारगंज से हर सोमवार और शुक्रवार को 16.05 बजे चलकर फतेहपुर रुकते हुए कानपुर सेंट्रल 18.12 बजे आएगी. पांच मिनट बाद चलकर इटावा, टूंडला, अलीगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी रुकते हुए दूसरे दिन दोपहर 12.40 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी.

वहीं 04142 स्पेशल ट्रेन ऊधमपुर से 15.40 बजे हर मंगलवार व शनिवार चलकर जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, अंबाला, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, टूंडला, इटावा रुकते हुए कानपुर सेंट्रल पर दूसरे दिन 10.15 बजे आएगी. इसके बाद 5 मिनट बाद दोपहर 12.55 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.

ये ट्रेन इस दिन नहीं चलेगी

  • 12225 आजमगढ़ दिल्ली एक्सप्रेस 20, 21, 22, 24, 25 और 26 फरवरी

  • 12226 दिल्ली आजमगढ़ एक्सप्रेस 20, 21, 23, 24 और 26 फरवरी

  • 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 24 फरवरी

  • 09466 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 फरवरी

Also Read: UP Budget Session 2023: राज्यपाल के अभिभाषण में विपक्ष का हंगामा, विधानसभा कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त

इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर होने वाले कार्य के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने 22531-22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त करने का फैसला लिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन तो कई को आधे रास्ते में निरस्त करने का फैसला किया गया है. एडवांस बुकिंग करने वाले यात्री नियमानुसार टिकट निरस्त करा लें. रेलवे का कहना है कि कार्य के कारण यह व्यवस्था की गई है.

ये ट्रेन बदले रास्ते से चलेंगी

  • 02563 बरौनी-नई दिल्ली) प्रारम्भिक स्टेशन से 21 और 22 फरवरी को सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर मार्ग से चलेगी.

  • 02570 नई दिल्ली-दरभंगा 21 फरवरी को गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज -थावे-सीवान मार्ग से चलेगी.

  • 02564 नई दिल्ली-बरौनी 21 फरवरी को गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान मार्ग से चलेगी.

  • 12553 सहरसा-नई दिल्ली 21 और 22 फरवरी को सीवान-थावे-कप्तानगंज -गोरखपुर मार्ग से चलेगी.

  • 19615 उधना-कामाख्या 20 फरवरी गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-थावे-सीवान मार्ग

  • 12521 बरौनी-एर्नाकुलम 20 फरवरी को सीवान-थावे-कप्तानगंज -गोरखपुर मार्ग

  • ये ट्रेनें आधे रास्ते चलेंगी

  • 12165 एलटीटी-गोरखपुर 20 फरवरी को मऊ स्टेशन तक जाएगी मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त.

  • 12166 गोरखपुर- 21 फरवरी को मऊ स्टेशन से चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें