23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मेडिकल कॉलेज में नियुक्त होने वाले प्रोफेसरों के लिए रखा गया है 30 लाख का पैकेज, फिर भी नहीं मिल रहा

झारखंड में एक बार फिर विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर के रिक्त पड़े 72 और एसोसिएट प्रोफेसर के 89 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है.

झारखंड सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति के लिए अनुबंध पर रखे जानेवाले प्रोफेसर को प्रति वर्ष 30 लाख का पैकेज तय किया है. इसके बावजूद मेडिकल कॉलेजों के लिए न तो प्रोफेसर मिल रहे हैं और न ही एसोसिएट प्रोफेसर. सरकार ने अनुबंध पर रखे जानेवाले एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सालाना 24 लाख रुपये का पैकेज तय किया है. मेडिकल कॉलेजों की मान्यता बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग छह माह से प्रयासरत है.

इस दौरान चार बार से अधिक विज्ञापन निकाल कर नियुक्ति का प्रयास किया गया. एक बार फिर विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर के रिक्त पड़े 72 और एसोसिएट प्रोफेसर के 89 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इनके लिए चार मार्च को रिम्स रांची में वॉक इन इंटरव्यू रखा गया है.

सेवानिवृत्त चिकित्सक भी ले सकते हैं हिस्सा :

स्वास्थ्य विभाग ने दो वर्षों के लिए अनुबंध पर सेवानिवृत्त चिकित्सकों की भी नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है.

रिम्स को छोड़ कर अन्य पांच मेडिकल कॉलेजों में होगी नियुक्ति

इसमें शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, धनबाद, एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, जमशेदपुर, फुलो झानो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दुमका, मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पलामू व शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, हजारीबाग शामिल है.

मेडिकल कॉलेजों के 24 विभागों में होगी नियुक्ति

राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 24 विभागों में अनुबंध पर प्रोफेसर व एसो प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति होनी है. इसमें एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बॉयोकेमेस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, एफएमटी, फार्मोकोलाडी, पीसीएम, औषधि, शिशु रोग, अस्थि, इएनटी, नेत्र, स्त्री एवं प्रसूति, रेडियोलॉजी, चर्म एवं यौन रोग, मनोरोग और फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन विभाग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें