19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में स्मार्ट मीटर लगते ही साइबर ठग ने खाते से उड़ाए पैसे, इस नए तरीके से आप भी रहें सतर्क…

भागलपुर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों के लिए एक नयी मुसीबत सामने खड़ी हो गयी है. साइबर अपराधियों ने इसे मौका बना लिया है और अब लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. भागलपुर में एक बुजुर्ग के साथ ऐसी ही एक घटना घटी है.

Bihar Crime News: भागलपुर में साइबर अपराधियों ने एक बार फिर से लोगों को ठगने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. अपराधियों ने बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर स्थित शिवाजी पथ के रहने वाले एक 85 वर्षीय वृद्ध प्रियतोष नारायण सिन्हा को अपना शिकार बनाया है. बरारी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

बुजुर्ग को ऐसे ठगा

प्रियतोष नारायण सिन्हा ने अपने आवेदन में लिखा है कि उन्हें मोबाइल पर कॉल आया कि बिजली बिल का समय पर भुगतान नहीं होने की वजह से उनका बिजली कनेक्शन रविवार रात साढ़े नौ बजे से काट दिया जायेगा. शाम करीब 5.57 बजे दोबारा उन्हें अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. उसने खुद को साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड का कर्मचारी बताया. उसने बताया कि वह जल्द से जल्द अपने बिजली बिल का भुगतान कर दें अन्यथा एक घंटे के भीतर उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा.

खाते से उड़ा गए पैसे

आवेदक ने बताया कि सात माह से उनका पैर टूटा हुआ है, जिसकी वजह से वह कहीं भी जा पाने में असमर्थ हैं. जिसके बाद ठगों ने उनके बैंक खाता और एटीएम की जानकारी मांगते हुए ऑनलाइन भुगतान कराने की बात कही. उन्होंने एटीएम की जानकारी, सीवीवी की जानकारी सहित उनके मोबाइल पर आया ओटीपी बताया. इसके बाद उनके बैंक खाते से तीन ट्रांजेक्शन हुआ, जिसमें अवैध रूप से उनके खाते से 19 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.

Also Read: Bihar: उपेंद्र कुशवाहा का गिरता गया सियासी ग्राफ? बड़े पदों पर रहे पर 3 बार बनानी पड़ी अलग पार्टी, जानें सफर..
धमकी देकर काट दिया फोन

इस बात पर उन्होंने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया और बताया कि उनके बैंक खाते से 19 हजार रुपये कट गये हैं. जिस पर कॉल उठाने वाला व्यक्ति उन्हें गाली गलौज करते हुए धमकी दी और फोन काट दिया. एसबीआइ कस्टमर केयर को कॉल कर अपना अकाउंट फ्रीज कराया. सोमवार सुबह ही उन्होंने इस बाबत बरारी थाना को आवेदन भेजा.

स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर आ रहे कॉल, रहें सावधान

पिछले कुछ माह से बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है. विभाग की ओर से इसके लिए किसी तरह की शुल्क/फीस लागू नहीं किया गया है. वहीं साइबर अपराधियों ने इस योजना को अपराध के लिए अवसर बना लिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें