22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में बिहार के मजदूर को तलवार से काट डाला, अवैध संबंध के विवाद में गयी जान, भाई जख्मी

तमिलनाडु में बिहार के जमुई निवासी एक मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है. अवैध संबंध से जुड़े विवाद में महिला के पति ने पवन यादव के ऊपर तलवार से हमला कर दिया और जान ले ली. अपने भाई को बचाने में एक और व्यक्ति जख्मी हुआ है.

Bihar News: तमिलनाडु के त्रिपुर में जमुई सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव निवासी एक मजदूर की हत्या की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के त्रिपुर मजदूरी करने गये जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव निवासी पवन यादव पिता कामेश्वर यादव की सोमवार की शाम धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचा मृतक पवन का भाई नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

अवैध संबंध में वारदात

हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक धधौर गांव निवासी कामेश्वर यादव के दो पुत्र पवन यादव और नीरज कुमार लगभग 5 वर्षों से तमिलनाडु के त्रिपुर में रहकर एक कंपनी में काम कर रहे थे. 8 माह पूर्व दोनों भाई पुनः काम करने के लिए तमिलनाडु गये थे. बताया जा रहा है कि वहां धनबाद की एक शादीशुदा महिला से पवन यादव का अवैध संबंध बन गया था. इसके आवेश में आकर महिला के पति ने पवन यादव की हत्या कर दी.

Also Read: ये टाइमिंग कुछ कहता है: बिहार में BJP उपेंद्र कुशवाहा व मुकेश सहनी पर अचानक हुई मेहरबान, क्या है तैयारी?
भाई को बचाने के क्रम में नीरज गंभीर रूप से जख्मी

वहीं भाई को बचाने के क्रम में नीरज कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौत की खबर धधौर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व पवन यादव की शादी चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में हुई थी. मृतक पवन यादव अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. घटना से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

तमिलनाडु में ही शव का दाह संस्कार किया गया

त्रिपुर में ही भाई एवं अन्य परिवार वालों ने मृतक के शव का दाह संस्कार करवा दिया है. वहीं हत्या के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मामले की जांच करने की बात सामने आ रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें