टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और कृति सेनन स्टारर भारत की पहली डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर ‘गणपत’ का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहें है. लेकिन अब ये इंतजार खत्म होता दिख रहा है क्योंकि पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. मेकर्स ने एक पावर पैक्ड अनाउंसमेंट वीडियो जारी करते हुए इस बात का एलान किया है कि गणपत हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी.
गणपत आगामी 20 अक्टूबर 2023 को दशहरा के खास मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. जारी वीडियो में टाइगर श्रॉफ रॉ और अट्रैक्टिव अवतार में नजर आ रहे हैं जिसने फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी है. वहीं इस फिल्म में यंग एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और खूबसूरत कृति सेनन के साथ लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन के भी होने की घोषणा की गई हैं, जो फिल्म में एक अहम भूमिका निभाएंगे. ऐसे में यह पहली बार होगा जब दर्शक अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ को एक साथ स्क्रीन पर देखेंगे.
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही गणपथ पार्ट 1 को लेकर लोगों की एक्टसाइटमेंट तेज हो गई है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ पहले कभी नहीं देखे गए पावर-पैक एक्शन अवतार में नजर आयेंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा, ” ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपथ आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज.” इसके साथ उन्होंने रिलीज डेट का भी जिक्र किया है.
प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने साझा किया, “मैं हमेशा सिनेमा के जरिए इस नई दुनिया को देखने का प्रशंसक रहा हूं और इसलिए फिल्म को लेकर मैं इतना उत्साहित हूं. मैं रोमांचित, एक्साइटेड और दर्शकों को गणपत की इस नई डायस्टोपियन दुनिया को देखने और अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता हूं. हमेशा की तरह, हमारी कोशिश दर्शकों के लिए लार्जर दैन लाइफ सिनेमा लाने की रही है और गणपत निश्चित रूप से अपनी अनूठी और खूबसूरत स्टोरीटेलिंग के साथ आपको रोमांचित करेगी.”
Also Read: Alia Bhatt Pics Leak: मुंबई पुलिस ने किया आलिया भट्ट से संपर्क, एक्ट्रेस ने दी ये जानकारी
विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने निर्मित किया हैं. यह भारत की पहली डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर है जो 20 अक्टूबर, 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी.