15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: एग्रीस्पोर्ट्स 2023 में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सतीश पाहन ने जीता सिल्वर मेडल

आईसीएआर, नयी दिल्ली के सौजन्य से आयोजित एग्रीस्पोर्ट्स -2023 प्रतियोगिता के कुल 15 खेल स्पर्धाओं में पूरे देश के 65 कृषि विश्वविद्यालयों के करीब 3 हजार विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. एग्रीस्पोर्ट्स मीट की शुरुआत 20 फरवरी को हुई और यह 24 फरवरी तक चलेगा.

Jharkhand News: हरियाणा के हिसार में स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 21वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालय खेलकूद एवं खेल मीट (एग्रीस्पोर्ट्स) -2023 में रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के छात्र सतीश पाहन ने सिल्वर मेडलजीता है. प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को सतीश पाहन ने 6.35 मीटर लंबी कूद लगाकर सिल्वर मेडल हासिल किया. प्रतियोगिता में यह बीएयू का पहला मेडल है.

थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं सतीश पाहन

सतीश पाहन बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधीन संचालित रांची कृषि महाविद्यालय, कांके के कृषि स्नातक पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं. बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने एग्रीस्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएयू के छात्र को पहला मेडल मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने इस सफलता के लिए सिल्वर मेडलिस्ट सतीश पाहन को बधाई दी है.

Also Read: Jharkhand: बीएयू को बी ग्रेड, सात कॉलेजों को मान्यता नहीं, 1100 विद्यार्थी अधर में

कुलपति ने दी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना

कुलपति ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को बहु-सांस्कृतिक और बहु भाषायी वातावरण में रहने का अवसर, अनुशासन और विभिन्न सबक सिखाता है. उन्होंने टीम मैनेजर डॉ बीके अग्रवाल एवं टीम कोच शेर खान के प्रयासों की सराहना की तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे बीएयू के 20 सदस्यीय छात्रों के दल को अन्य खेल स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी.

बीएयू को मिले पहले मेडल से फैकल्टी खुश

डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल, डीएसडब्ल्यू डॉ डीके शाही, रजिस्ट्रार डॉ नरेंद्र कुदादा, कुलपति के सचिव एचएन दास, यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ नीरज कुमार सहित अनेकों फैकल्टी एवं छात्रों ने प्रतियोगिता में पहला मैडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाने के लिए सतीश पाहन को बधाई दी है.

Also Read: Ranchi News: जेपीएससी तैयार करेगा बीएयू का डाटाबेस, शोध कार्य, आय-व्यय समेत 42 सवालों के मांगे जवाब

65 कृषि विश्वविद्यालयों के 3000 विद्यार्थी ले रहे हैं भाग

बता दें कि आईसीएआर, नयी दिल्ली के सौजन्य से आयोजित एग्रीस्पोर्ट्स -2023 प्रतियोगिता के कुल 15 खेल स्पर्धाओं में पूरे देश के 65 कृषि विश्वविद्यालयों के करीब 3 हजार विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. एग्रीस्पोर्ट्स मीट की शुरुआत 20 फरवरी को हुई और यह 24 फरवरी तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें