21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar B.Ed Entrance Test 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इस डेट पर होगा एग्जाम

Bihar B.Ed Entrance Test 2023: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार B.Ed सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET-BED) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 20 फरवरी, 2023 से शुरू हो गई है, इसके लिए 15 मार्च, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

B.Ed Entrance Exam 2023:  बिहार के वे छात्र जो B.Ed करने की सोच रहे हैं उनके लिए जरूरी खबर है. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार B.Ed सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET-BED) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार,  प्रवेश परीक्षा हेतु  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को  20 फरवरी, 2023  से शुरू हो गई है, इसके लिए  15 मार्च, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन  कर सकते है और इस कोर्स मे दाखिला प्राप्त कर सकते है.

B.Ed Entrance Exam 2023:   क्या है आवेदन के लिए पात्रता

इस बबात जारी प्रॉस्पेक्ट्स में दी जानकारी के मुताबिक ‘कम से कम 50% अंकों के साथ उम्मीदवार या तो स्नातक की डिग्री (10 +2 +3) और / या विज्ञान इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री के साथ विज्ञान और गणित में विशेषज्ञता के साथ 55% अंकों या किसी अन्य योग्यता के समकक्ष योग्यता के साथ प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं.

B.Ed Entrance Exam 2023:   इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड

बिहार बीएड परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड 20 मार्च 2023 के बाद जारी होंगे. कैंडिडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि जैसे ही एडमिट कार्ड रिलीज हों, उन्हें जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें और आखिरी समय का इंतजार न करें. कई बार एंड में तकनीकी समस्याएं हो जाती हैं.

Bihar B.Ed entrance test 2023: ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed.lnmu.in पर जाएं.

  • फिर होमपेज पर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें.

  • अब फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

B.Ed Entrance Exam 2023:   आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य / अनारक्षित उम्मीदवारों ₹1000 का भुगतान करना होगा, वहीं विकलांग/ईबीसी/बीसी/महिला/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें