Karj Mukti Ke Upay aur Totke: आज के समय में कर्ज लेना बहुत आसान है. तमाम बैंकों से लोन लेने के लिए फोन आते ही रहते हैं. सुख-सुविधा बढ़ाने के लिए वाहन लेना है, घर का कोई सामान खरीदना है या फिर आलीशान घर बनाना है. कर्ज कई कारणों से लिया जा सकता है.जैसे आय से अधिक खर्च, घर खरीदना या शिक्षा आदि के लिए.कई बार कुंडली में ग्रहों की बदलती स्थिति के कारण व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है और उसे कर्ज लेना पड़ जाता है. अगर आप भी कर्ज से बोझ से परेशान हैं तो इन उपायों को जरूर करें. इन उपायों के प्रभाव से बड़ा से बड़ा और लंबे समय का कर्ज भी आसानी से उतर जाता है.
आटे और गुड़ का उपाय
कर्ज से जल्द छुटकारा पाने के लिए गुरुवार के दिन सवा किलो आटे में सवा किलो गुड़ मिलाकर इसकी रोटियां बना लें और फि इन रोटियों को गाय को खिला दें. ऐसा लगातार तीन गुरुवार को करने से कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.
मां लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी कहा जाता है. धनलाभ के लिए हर व्यक्ति मां लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न रखना चाहता है. कर्ज से मुक्ति के लिए घर पर प्रतिदिन मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. साथ ही ‘ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नम:’ मंत्र का जाप भी करें और घी का दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिलता है.
अगर आपको कर्ज किसी कारणवश लेना है तो आपको बुधवार के दिन लेना चाहिए. इस दिन अगर कर्ज लेंगे तो आप आसानी से कर्ज मुक्त हो जाएंगे.
मान्यता है कि फिटकरी के एक टुकड़े को किसी एक कपड़े में बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे एक पत्थर से दबा देने पर व्यक्ति की कर्ज की समस्या जल्द ही दूर हो जाती है. कर्ज से मुक्ति दिलाने वाले इस उपाय को मंगलवार की बजाय बुधवार के दिन करना चाहिए.
लाल किताब के अनुसार शनिवार के दिन किसी काले कुत्ते को सरसों तेल में चुपड़ी रोटी खिलाने से राहु, केतु और शनि ग्रह का प्रकोप कम होता है और इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है. आपको बता दें कि काले कुत्ते का उपाय काफी कारगर माना जाता है. कई बार शनि की साढ़े साती दशा में भी यह उपाय जातक को राहत देता है.