Bihar: मुजफ्फरपुर के पारू इलाके की रहने वाली दसवीं की छात्रा को पुलिस ने पटना एयरपोर्ट से बरामद किया है. साथ ही आरोपी युवक को भी पकड़ लिया गया है. देर रात उसे पुलिस पटना से लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची. पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करने में नगर थाने की पुलिस जुटी हुई है. युवक छात्रा को हवाइ जहाज से कोलकाता ले जाने की फिराक में था, जहां से फिर उसे दूसरे देश में भेजकर बेच देता. गिरफ्तार युवक के पास से मिले मोबाइल में पुलिस को कई चौंकाने वाले वीडियो, रिकॉर्डिंग और फोटो मिले हैं. छात्रा के पिता के बयान पर आरोपित युवक ,एक महिला और तीन अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार को आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर सकती है. साथ ही छात्रा का मेडिकल और कोर्ट में धारा 164 का बयान भी करा सकती है. नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि आरोपी को पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी भी पारू इलाके का है. वह छात्रा को स्कूल-कोचिंग आने जाने के क्रम में छेड़खानी करता था. इसे लेकर छात्रा के परिजनों ने उसे हिदायत भी दी थी. इस बीच छात्रा की दसवीं की परीक्षा थी. 21 फरवरी को परीक्षा खत्म होने पर आरोपी अपने साथियों के साथ छात्रा को बोलेरो से अगवा कर लिया. इसकी जानकारी अन्य बच्चों से परिजनों को मिली.
Also Read: बिहार में अब नहीं मिलेगी ये नौकरी, राज्य सरकार ने 4 दर्जन से ज्यादा पदों को किया खत्म, जानें क्या बतायी वजह
छात्रा को अपहृत कर वह पटना एयरपोर्ट ले गया. चेकिंग के दौरान सीआइएसएफ के जवान ने दोनों को रोक लिया. प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर सीआइएसएफ के जवानों को मामला संदेहास्पद लगा. इसके बाद उनलोगों ने पटना के एयरपोर्ट थाने की पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. साथ ही छात्रा के परिजनों को भी इसकी सूचना दी.
प्रारंभिक छानबीन में युवक के मोबाइल से दर्जनों आपत्तिजनक वीडियो मिले. इसमें कई लड़कियों को रस्सी से बांधकर पिटाई की जा रही है. पिटने वालों में आरोपित युवक भी है. वीडियो में लड़कियों को डराया धमकाया जा रहा है.