14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए को समन, ED ने किया तलब

आबकारी घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई को दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में घोटाले की बात पूरी तरह झूठ है.

ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को तलब किया है. इस मामले की ईडी जांच कर रही है. इसी सिलसिले में एजेंसी ने सीएम केजरीवाल के पीए को तलब किया है. गौरतलब है कि आबकारी मामले में सीबीआई ने भी दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी समन जारी किया है. मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ हो चुकी है.

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर आबकारी नीति घोटाले मामले 5 लोगों को आरोपी बनाया है. इसके अलावा जांच एजेंसी 7 कंपनियों के खिलाफ भी जांच कर रही है. इस केस में दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया से लेकर सत्येंद्र जैन का नाम सामने आ रहा है. वही एजेंसी ने सीएम केजरीवाल के पीए को भी समन जारी किया है.

सीएम केजरीवाल ने करार दिया साजिश: वहीं आबकारी घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई को दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में घोटाले की बात पूरी तरह झूठ है. उन्होंने पंजाब राज्य का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी यहीं नीति लागू है, सबसे बड़ी बात की वहां राजस्व में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है.

Also Read: Delhi MCD: नहीं हो सका स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

क्या है दिल्ली सरकार की आबकारी नीति: दरअसल दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने नवंबर 2021 में एक नई आबकारी नीति लागू की थी. नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में कई लोगों को शराब दुकान खोलने की इजाजत दी गई. करीब साढ़े 8 सौ लोगों ने इस नीति के तहत दुकान खोले. बीजेपी ने इसका विरोध किया. वहीं, विवाद को देखते हुए मामले की जांच के लिए  ईडी और सीबीआई ने अलग-अलग मामले दर्ज किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें