14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ये आपातकाल ही है’, पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर सांसद संजय राउत ने केंद्र को निशाने पर लिया

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ''वे बड़ी खबर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस अधिवेशन से 24 घंटे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी सहयोगियों और कांग्रेस नेताओं पर ईडी और सीबीआई ने छापा मारा था. वे विपक्षी दलों का गला घोंट रहे हैं. यह आपातकाल ही है.''

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद देश मे सियासी पारा हाई हो गया है. विपक्षी दल के नेता एक के बाद एक केंद्र पर निशाना साध रहे हैं. वहीं उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ” वे बड़ी खबर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से 24 घंटे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी सहयोगियों और कांग्रेस नेताओं पर ईडी और सीबीआई ने छापा मारा था. वे विपक्षी दलों का गला घोंट रहे हैं. यह आपातकाल ही है.”

विपक्षी दलों को परेशान कर रही है केंद्र सरकार- राउत 

संजय राउत ने कहा की, उन्होंने (पवन खेड़ा) बताया कि उनकी ज़ुबान फिसल गई थी. ऐसा लग रहा है कि असम पुलिस इंतज़ार कर रही थी कि कब वह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाअधिवेशन में जाएं और हम उनको हवाई अड्डे से गिरफ़्तार करें और बड़ी खबर बने. यह बड़ी खबर बनाने के लिए उनको गिरफ़्तार किया है. सांसद संजय राउत ने कहा कि यह इमरजेंसी है. ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर विपक्षी दलों को परेशान किया जा रहा है.

मैं लड़ाई के लिए तैयार- पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपनी गिरफ्तारी के दौरान ले जाते हुए मीडिया से कहा कि वो लड़ाई के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि मुझसे कहा गया कि पुलिस मेरा सामान देखना चाहती है. मैंने इस पर कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी मुझसे मिलने आएंगे.

पवन खेड़ा को SC से मिली राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर में राहत के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. खेड़ा ने कोर्ट को बताया कि उनके खिलाफ लखनऊ, वाराणसी और असम में कई एफआईआर कराई गई है. कोर्ट याचिका पर कहा कि केस को रद्द कराने के लिए वो हाई कोर्ट जाएं, हम मजिस्ट्रेट से कहेंगे कि उन्हें अंतरिम जमानत दें.

कोर्ट का फैसला केंद्र के गाल पर तमाचा- खरगे 

वहीं इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा किया कि, ‘कोर्ट का फैसला केंद्र के गाल पर तमाचा है. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें