20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: आवास विकास में अवैध बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, कई बार नोटिस देने के बाद भी नहीं हटा था अतिक्रमण

Kanpur: कानपुर के कल्याणपुर स्थित केशवपुरम में एक बार फिर से आवास विकास की कार्रवाई शुरू हो गई है. गुरुवार को मानक के विपरीत बनी कई बिल्डिंग पर आवास विकास का बुलडोजर चला. मानक के विपरीत खड़ी हुई तीन बिल्डिंग को बुलडोजर से गिराया गया.

Kanpur: कानपुर के कल्याणपुर स्थित केशवपुरम में एक बार फिर से आवास विकास की कार्रवाई शुरू हो गई है. गुरुवार को मानक के विपरीत बनी कई बिल्डिंग पर आवास विकास का बुलडोजर चला. मानक के विपरीत खड़ी हुई तीन बिल्डिंग को बुलडोजर से गिराया गया. इसके साथ ही आवास विकास के कर्मचारी बुलडोजर लेकर नेगी गेस्ट हाउस में बने अवैध निर्माण को गिराने पहुंचे.लेकिन हाई कोर्ट का स्टे होने के चलते उनको बैरंग ही लौटना पड़ा. इस दौरान आवास विकास की टीम के साथ कल्यानपुर थाने की फ़ोर्स भी मौजूद रही.

हाई कोर्ट से मिला स्टे, नहीं हुई कार्रवाई

आवास विकास की दर्जनों इमारतें मानकों के विपरीत बनी हुई हैं. अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई विभाग की हो रही है. इसी कड़ी में आज नेगी गेस्ट हाउस समेत 4 इमारतों के अवैध निर्माण को गिराने के लिए आवास विकास की टीम गई थी. इस दौरान तीन इमारतों को टीम ने बुलडोजर की मदद से गिरा दिया, लेकिन जब टीम नेगी गेस्ट हाउस के अवैध निर्माण को गिराने पहुंची तो गजेंद्र नेगी ने आवास विकास को हाईकोर्ट का स्टे दिखाया. जिसके चलते उनके अवैध निर्माण को नहीं गिराया जा सका.

कई अवैध बिल्डिंगों पर चलेगा बुलडोजर

आवास विकास के अधिशाषी अभियंता अभिषेक राज का कहना है कि नेगी गेस्ट हाउस के स्टे आर्डर को खारिज कराने का प्रयास किया जा रहा है. स्टे आर्डर कैंसिल होते ही अवैध निर्माण को गिराया जाएगा. इसके साथ ही नक्शे के विपरीत बनाई जा रही या बनी हुई बिल्डिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आवास विकास मानक के विपरीत बने निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

इन अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई

आवास विकास की योजना नंबर 1 के भूखंड संख्या-एम/पीआर-58 पर कार्रवाई की गई. बिल्डिंग के मालिक ने नक्शे के विपरीत जाकर पूरे सेटबैक को कवर करते हुए बेसमेंट से लेकर तीन मंजिल तक बिल्डिंग खड़ी कर दी गई है.जो अवैध निर्माण है.

वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई एम/पीआर-22 भवन संख्या में नक्शे के विपरीत पूरी साइट के सेटबैक को कवर करते हुए बेसमेंट खोदकर निर्माण कार्य किया जा रहा है. जो अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है. इसे हटाने की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही तीसरी कार्रवाई भवन संख्या-एम/पीआर-23 में स्वीकृत नक्शे के विपरीत सेटबैक कवर करते हुए निर्माण किया जा रहा है. अवैध तरीके से पूरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है.

पहले भी दिया जा चुका है नोटिस
Also Read: Kanpur: कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा 36 साल के बाद ICC वर्ल्ड कप, पहली बार भारत को मिली जिम्मेदारी

बता दें कि आवास विकास की टीम ने पहले भी इन सभी बिल्डिंग मालिकों को कई बार नोटिस दिया था. लेकिन, उन्होंने इसमें कोई सुधार नहीं कराया. इसके चलते गुरुवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध हिस्से को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई की गई है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें