17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : उत्तर प्रदेश के सब्जी- फल को विदेश भेजेगा लुलु , डाॅलर में होगी किसानों की आमदनी

उत्तर प्रदेश के सब्जी और फल की खेती करने वाले किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिये सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात के रिटेल ग्रुप लुलु के साथ समझौता किया है. लुलु ग्रुप अपने 247 हाइपरमार्केट के माध्यम से किसानों की सब्जियों एवं फलों का निर्यात करेगा. 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सब्जी और फल की खेती करने वाले किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिये सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात के रिटेल ग्रुप लुलु के साथ समझौता किया है. लुलु ग्रुप अपने 247 हाइपरमार्केट के माध्यम से उत्तर प्रदेश की सब्जियों एवं फलों का निर्यात करेगा. इससे उत्तर प्रदेश को 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्रा प्राप्त होगी. इसका प्रदेश के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. दुबई में आयोजित गल्फ फूड-2023 में यूपी के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के विशेष सचिव योगेश कुमार एवं लूलू ग्रुप के निदेशक सलीम एमए ने एमओयू साइन किया.

किसानों की आमदनी होगी दोगुनी

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने के लिये यह समझौता किया है. फल- सब्जी विदेशों में जाने से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. प्रदेश सरकार किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा रही है. प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जा रहा है. उद्यान मंत्री ने बताया कि लुलु समूह के वर्तमान में 10 देशों में 247 हाइपरमार्केट और शापिंग मॉल हैं .

मध्य पूर्व क्षेत्र में विशेष यूपी मैंगो फेस्टिवल

लुलु ग्रुप के अध्यक्ष युसुफ अली ने कहा कि वे यूपी सरकार के साथ हुए एमओयू से हमारे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा .हम अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए सब्जियों और फलों का मूल्यवर्धन करने के लिए उत्तर प्रदेश में अपना प्रसंस्करण और पैकेजिंग केंद्र स्थापित करेंगे. आम, मौसमी सब्जियों, फलों को किसानों से उचित मूल्य पर खरीद कर हाइपर मार्केट के माध्यम बेचेगा.लूलू ग्रुप उत्तर प्रदेश के आम के उत्पाद को बढ़ावा देने के लिये जून व जुलाई में मध्य पूर्व क्षेत्र में विशेष यूपी मैंगो फेस्टिवल का आयोजन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें