21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी बने राम तो अमित शाह हनुमान, गृह मंत्री के आगमन से पहले पटना में लगे भाजपा के पोस्टर

अमित शाह के दौरे को लेकर पटना में लगे भाजपा के होर्डिंग में पीएम मोदी को राम और अमित शाह को उनके हनुमान के रूप में दिखाया गया. वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का कार्टून भी पोस्टर के एक कोने में है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 25 फरवरी को बिहार के दो शहर पटना और वाल्मीकिनगर में सभा होने वाली है. उनके आगमन को लेकर बिहार भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. BJP ने अब अमित शाह के दौरे को लेकर नया पोस्टर जारी किया है. इस बैनर में अमित शाह और नरेंद्र मोदी के अलावा तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को भी दिखाया गया है.

पीएम मोदी बने राम तो अमित शाह हनुमान

पटना में लगे इस होर्डिंग में पीएम मोदी को राम और अमित शाह को उनके हनुमान के रूप में दिखाया गया. वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का कार्टून भी पोस्टर के एक कोने में है. पटना में अपनी ओर ध्यान खींचने वाले इस बैनर में राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और भाजपा नेता लव कुमार सिंह का भी फोटो लगा है. भाजपा के पोस्टर से पटना के चौक चौराहे साज गए हैं.

https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1628756381103972354

नीतीश-तेजस्वी को भी पोस्टर में किया शामिल

पटना में लगे इस होर्डिंग के द्वारा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर तंज कसा गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार के कार्टून के साथ ‘कुर्सी तो बचाएं’ लिखा गया है तो वहीं तेजस्वी यादव के कार्टून के साथ ‘कहां छिपे चाचा’ लिखा गया है. दोनों के कार्टून को एक – दूसरे के बगल में बनाया गया है. जो अपनी तरफ लोगों का ध्यान खींच रहा है.

25 फरवरी को अमित शाह आ रहे बिहार

अमित शाह के आगमन को लेकर पूरे पटना को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है. शहर के हर चौक-चौराहे पर पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. कई जगहों पर तोरण द्वार भी बनाए गये हैं. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री 25 फरवरी के दिन सुबह 11 बजे वाल्मीकिनगर के साहू जैन हाइस्कूल मैदान पर लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर में राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में किसान मजदूर समागम को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें