22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठग सुकेश चंद्रशेखर की 3 दिन के लिए ईडी रिमांड बढ़ी, 1.5 लाख की चप्पल बरामद होने को लेकर दिया ये जवाब

कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की ED रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. ED का कहना है कि उन्हें दीपक रामदानी और कुछ जेल अधिकारियों को किए भुगतान के बारे में और जानकारी चाहिए. वहीं सह-आरोपी दीपक रामदानी की 5 दिन की रिमांड भी मिली है.

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है. ईडी के पास 9 दिनों की कस्टडी पूरी होने के बाद सुकेश को शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. अब कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की ED रिमांड 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. ED का कहना है कि उन्हें दीपक रामदानी और कुछ जेल अधिकारियों को किए भुगतान के बारे में और जानकारी चाहिए. वहीं सह-आरोपी दीपक रामदानी की 5 दिन की रिमांड भी मिली है.

1.5 लाख रुपये की चप्पल बरामद होने को लेकर कही ये बात

वहीं गुरुवार को दिल्ली कारागार विभाग ने मंडोली जेल में सुकेश चंद्रशेखर की कोठरी पर छापा मारा और 1.5 लाख रुपये की एक जोड़ी गूची ब्रांड की चप्पल तथा और 80,000 रुपये मूल्य की दो जींस बरामद की थी. कोर्ट से बाहर सुकेश ने इस बारे में मीडिया से कहा कि, “परिवार को कपड़े, चप्पल, जूते देने की अनुमति है और अगर यह पांच लाख, दस लाख है और अगर मैं इसे वहन कर सकता हूं, तो इसमें प्रॉब्लम क्या है?”


करीम मोरानी को ईडी ने भेजा समन

सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिल्ममेकर करीम मोरानी को ईडी ने समन भेजा है. उन्हें अगले एक से दो दिन में ED के सामने पेश होना है.

15 दिसंबर को भी की गई थी छापेमारी

वहीं शुक्रवार को की गई छापेमारी के बारे में अधिकारियों ने कहा कि, जेल विभाग और अन्य सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में छापेमारी की गई. यह छापेमारी पिछले साल 15 दिसंबर को की गयी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रसारित हालिया अभियान की सीसीटीवी फुटेज में चंद्रशेखर जेलर दीपक शर्मा के सामने रोता दिखाई दे रहा है.

इस मामले में किया गया है गिरफ्तार

केंद्रीय गृह और कानून सचिव बनकर रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी को धोखा देने से जुड़े धनशोधन के एक नए मामले में चंद्रशेखर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल में गिरफ्तार किया था. चंद्रशेखर (33) को पिछले सप्ताह एक स्थानीय जेल से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था बाद में, दिल्ली की एक अदालत ने उसे नौ दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया था.

Also Read: वरुण सूद की बहन ने दिव्या अग्रवाल से सरेआम मांगे ‘खानदानी’ गहने, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात
यह तीसरा धनशोधन मामला है

यह तीसरा धनशोधन मामला है जिसमें ईडी ने चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया. दो अन्य मामलों का संबंध इस ठग द्वारा मालविंदर सिंह के भाई शिविंदर सिंह से कथित रूप से 200 करोड़ रुपये ठगने तथा वी के शशिकला धड़े को अन्नाद्रमुक के चुनाव चिह्न ‘दो पत्तियां’ दिलाने के वास्ते चुनाव आयोग को कथित रूप से रिश्वत देने से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें