Meerut: मेरठ में दौराला थाना क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटने से मकान का लिंटर गिर गया. इसके चलते मलबे में दबकर अब तक 7 लोगों की मौत की सूचना है. जबकि 12 लोगों को बचाया जा चुका है. हादसे में मृत व घायल मजदूर शुक्रवार को ही आए थे. ठेकेदार अभी लापता बताया जा रह है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनुसार बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का दौराला में कोल्ड स्टोर है. शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे कोल्ड स्टोर में अचानक बॉयलर फट गया और अमोनिया गैस का रिसाव पूरे कोल्ड स्टोरेज में होने लगा. गैस की चपेट में आकर 50-60 मजदूर बेहोश हो गये. हादसे की जानकारी मिलने के बाद वहां स्थानीय लोग पहुंच गये. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बेहोश हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची है.
हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गयी है. पुलिस के जवान व स्थानीय लोग रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं. मेरठ पुलिस प्रशासन के अनुसार जहां हादसा हुआ है, वहां आलू रखा गया था. कुल 27 मजदूर हादसे वाली जगह पर थे. सभी मजदूर शुक्रवार को ही आए थे और अचानक यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोरेज में पहले धमका हुआ. जिससे छत सहित पूरी बिल्डिंग गिर गयी.
मेरठ में बॉयलर फटने के बाद बिल्डिंग के मलबे से लोगों निकालने का कार्य जारी है. बुलडोजर भी मौके पर पहुंच गया है. जिससे भारी लिंटर को हटाया जा सके. बिल्डिंग तीन मंजिला बतायी जा रही है.
अपडेट हो रही है….