Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र के पूर्व सीएम से मिलने के लिए मातोश्री पहुंचे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्डा भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एक साथ लाने को लेकर चर्चा हुई.
बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई है. बहुत दिन से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मिलने की इच्छा थी. उन्होंने कहा कि हम लोग इस रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाला साहेब शेर थे, उद्धव जी शेर के बेटे हैं. मुझे उम्मीद है कि उद्धव ठाकरे को न्याय मिलेगा. देश के कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. हम इस रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे. वहीं, मीडिया में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस को साथ लेकर कैसे गठबंधन को मजबूत किया जा सकता है, इस पर चर्चा हुई है. गौरतलब है कि मार्च महीने के आखिर में उद्धव ठाकरे विपक्षी नेताओं की एक बड़ी सभा मुंबई में आयोजित करने की तैयारी में हैं.
केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी (BJP) केवल गुंडागर्दी करती है. ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) का प्रयोग कायर लोग करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में हमें बहुमत दिया. स्टैंडिंग कमेटी में हम लोगों का बहुमत है. इस देश में एक पार्टी केवल चुनाव के बारे में सोचती है. इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे.
बताते चलें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना था और तीर-कमान का चुनाव चिह्न भी आवंटित किया था. इस फैसले के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई. उद्धव ठाकरे गुट ने आयोग के फैसले पर नाराजगी जताई और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उनका सब कुछ चुरा लिया गया. वहीं, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से चुनाव आयोग के फैसले पर खुशी जताते हुए इसे लोकतंत्र की जीत करार दिया था.