Lucknow: प्रदेश के मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के तहत आने वाले 40 जनपदों के शहरी उपभोक्ता 25 फरवरी की शाम से 4 मार्च तक बिजली का बिल जमा नहीं कर सकेंगे. मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अन्तर्गत आने वाले शहरी क्षेत्रों ऑनलाइन बिलिंग, बिल संशोधन, नाम पता परिवर्तन, भार वृद्धि प्रणाली प्रभावित रहेगी.
मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मुताबिक ऑनलाइन बिलिंग काउंटर पर बिल जमा करने की सुविधा सहित अन्य सेवाएं बंद रहेंगी. बिलिंग प्रणाली के तकनीकी उच्चीकरण के चलते इस सुविधा का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल सकेगा. यह काम 25 फरवरी की शाम से आरंभ होकर 4 मार्च तक चलेगा.
इसका असर प्रदेश के 40 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. यूपीपीसीएल के मुताबिक मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनियों की बिलिंग प्रणाली 25 फरवरी को शाम 6:00 बजे से 4 मार्च को दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगी. मध्यांचल में 19 और दक्षिणांचल में 21 जनपद शामिल हैं.
Also Read: कौन थे उमेश पाल..अतीक अहमद गैंग ने 18 साल में कई बार दी धमकी, जानलेवा हमला-अपहरण, फिर ऐसे रची हत्या की साजिश
इस दौरान ऑनलाइन बिलिंग, काउंटर बिलिंग, बिल संशोधन, भार वृद्धि, नाम परिवर्तन आदि सुविधा बंद रहेगी. इस दौरान स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने और उसके बाद ऑटोमेटिक री कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा. ऐसे में बिजली कनेक्शन विच्छेद होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को शनिवार को दिन में ही बिल जमा करना होगा, वरना भुगतान नहीं होेने के कारण उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं, पीलीभीत, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, आगरा, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, उरई, महोबा, इटावा, औरैया, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर, एटा, कन्नौज, फर्रुखाबाद में आनलाईन सेवाएं बंद रहेंगी
-
मध्यांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के उपभोक्ता होंगे प्रभावित
-
40 जनपदों में 4 मार्च तक प्रभाति होंगी गई सेवांए
-
ऑनलाइन बिलिंग, बिल संशोधन, नाम पता परिवर्तन व अन्य कार्य नहीं होंगे.
-
प्रीपेड मीटर में नहीं हो पाएगा रिचार्ज
-
प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को शाम से पहले कराना होगा रिचार्ज
-
बकाएदार उपभोक्ताओं की नहीं कटेगी बिजली
-
ऑनलाइन प्रणाली सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हो रहा काम