12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : राजभवन के सामने धरना पर बैठे CHO, कहा मांगे पूरी नहीं हुई तो लंबा जायेगा आंदोलन

सीएम के शहर में नहीं होने के कारण अपनी मांगों के साथ करीब 15 सौ की संख्या में सीएचओ एक दिवसीय धरना पर बैठे हैं.

24 जिलों से आए CHO आज राजभवन के सामने धरना पर बैठे हैं. उनका कार्यकर्म आज सीएम आवास का घेराव था, लेकिन सीएम के शहर में नहीं होने के कारण अपनी मांगों के साथ करीब 15 सौ की संख्या में सीएचओ एक दिवसीय धरना पर बैठे हैं. सीएचओ कर्मियों का कहना है कि वह 27 जनवरी से ही अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहें है.

23 फरवरी को हमने सचिवालय का घेराव किया. वहां हमारी बातें नहीं सुनी गई. फिर कल हमने स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव किया. कल स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद नहीं थे. आज फिर हम राजभवन के सामने धरना पर बैठे हुए हैं. अगर सरकार हमारी मांगे नहीं सुनती है तो हम भी अनुबंधकर्मियों की तरह हम भी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले जायेंगे. आपको बता दे कि सभी सीएचओ नियमित करने की मांग कर रहे हैं. इनमें गृह जिले में पदस्थापना, सैलरी के साथ ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान, सुरक्षा के साथ ही बीमा का लाभ और जिम्मेदारी स्पष्ट करते हुए नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू करने जैसी मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें